क्या राणा कपूर होंगे Yes बैंक के अगले चेयरमैन? रिपोर्ट में संकेत
यस बैंक लिमिटेड के को-फाउंडर और आउटगोइंग एमडी व सीईओ राणा कपूर बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैन बनना चाहते हैं.
राणा कपूर का कार्यकाल 31 जनवरी 2019 को खत्म हो रहा है. (फोटो : डीएनए)
राणा कपूर का कार्यकाल 31 जनवरी 2019 को खत्म हो रहा है. (फोटो : डीएनए)
यस बैंक (Yes Bank) लिमिटेड के को-फाउंडर और आउटगोइंग एमडी व सीईओ राणा कपूर बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैन बनना चाहते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका कार्यकाल 31 जनवरी 2019 को खत्म हो रहा है. यस बैंक के प्रवर्तकों के बीच जो सहमति बनी है उसके मुताबिक अगर कपूर की बोर्ड में निदेशक पद पर नियुक्ति को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और शेयरधारक मंजूरी दे देते हैं तो वह गैर कार्यकारी चेयरमैन या एमडी या मुख्य कार्यकारी या गैर कार्यकारी निदेशक बन सकते हैं. बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक (11.71 फीसदी) प्रमुख था.
नियम अलग है नियुक्ति का
हालांकि मौजूदा शर्तों के तहत यह मुमकिन नहीं है. लाइव मिंट की खबर के मुताबिक पद छोड़ने के दो साल से पहले बैंक बोर्ड में पूर्ण कालिक निदेशक पद पर नियुक्ति नहीं हो सकती. राणा कपूर को एमडी बनने के योग्य होने के लिए फरवरी 2021 तक इंतजार करना होगा.
13 को डिसाइड होगा नाम
इससे पहले यस बैंक ने कहा था कि उसका निदेशक मंडल 13 दिसंबर को नए चेयरमैन के लिए नामों की सिफारिश करेगा. रिजर्व बैंक उनमें से किसी एक नाम को अपनी मंजूरी देगा. इसके अलावा स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति पर भी विचार किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3 स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा
एनपीए सहित कई मुद्दों को लेकर संकट में फंसे निजी बैंक के 3 स्वतंत्र निदेशकों ने हाल में इस्तीफा दे दिया है. इनमें बैंक के चेयरमैन अशोक चावला भी शामिल हैं.
नियामक को दी जानकारी
बैंक ने नियामक को दी गयी जानकारी में कहा है कि 13 दिसंबर को उसके निदेशक मंडल की नामांकन और पारिश्रमिक समिति (एनएंडआरसी) एवं निदेशक मंडल की बैठक होनी है.
बैंक को उत्तराधिकारी की तलाश
यस बैंक ने एक बार फिर यह बात कही की वह बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राणा कपूर के उत्तराधिकारी की तलाश कर रहा है और बोर्ड के तीन सदस्यों के इस्तीफे से इस काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
पद छोड़ने की वजह अलग
इससे पहले चेयरमैन अशोक चावला, वसंत गुजराती और आर चंद्रशेखर ने विभिन्न कारणों के लेकर बैंक छोड़ दिया था. उसी दौरान बैंक ने उत्तम प्रकाश अग्रवाल को अपने निदेशक मंडल में शामिल किया था. इससे उसके बोर्ड में सदस्यों की संख्या बढ़कर सात हो गई.
11:32 AM IST