एक निवेश में डबल फायदा, Yes Bank के फिक्स्ड डिपॉजिट पर पाएं मुफ्त इंश्योरेंस
इस एफडी का भुगतान मासिक या तिमाही के रूप में भी किया जा सकता है.
Yes Bank एक लाख रुपये की FD पर ग्राहक को 25,000 रुपये तक का बीमा कवर देगा.
Yes Bank एक लाख रुपये की FD पर ग्राहक को 25,000 रुपये तक का बीमा कवर देगा.
प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक Yes Bank ने कोरोना काल में अपने ग्राहकों के लिए हेल्थ कवर लॉन्च किया है और वह भी बिल्कुल मुफ्त. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम लॉन्च की है. इस एफडी पर येस बैंक मेडिकल इंश्योरेंस कवर दे रहा है. इस प्रोडक्ट के लिए येस बैंक ने रिलायंस जनरल इश्योंरेंस के साथ मिलाया है. यह ऑफर 15 मई 2020 से 30 जून तक के लिए है.
बैंक के मुताबिक, 1 लाख रुपये या इससे ज्यादा की एफडी ( FD + COVID-19 cover) करवाने पर बैंक अपने ग्राहक को 25,000 रुपये तक का बीमा कवर देगा और इस बीमा कवर के लिए प्रीमियम का भुगतान बैंक खुद करेगा. बैंक का यह ऑफर 30 जून तक के लिए ही है.
मिलेगा ज्यादा ब्याज
येस बैंक ने 1 लाख या इससे ज्यादा की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25 परसेंट का ब्याज ऑफर किया है. यह FD करवाने के बाद अगर ग्राहक को कोरोना वायरस का संक्रमण हो जाता है, बैंक उसके इलाज के लिए ग्राहक को 25,000 रुपये का भुगतान करेगा. यह राशि बैंक की ओर से एकमुश्त दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस ऑफर के तहत एक आदमी एक ही बार फ्री इंश्योरेंस कवर हासिल कर सकता है, चाहे उसने एक से ज्यादा एफडी करवाई हों.
Now cover your health while earning returns. In our endeavour to serve you better, we bring to you a FD + COVID-19 cover on booking an FD of Rs. 1 lakh or above at interest rate of upto 7.25% p.a. Offer valid till 30 June'20. TnCs apply. Click for details, https://t.co/wV9foPiPOd pic.twitter.com/UuZprIHwJV
— YES BANK (@YESBANK) May 16, 2020
इस एफडी का भुगतान मासिक या तिमाही के रूप में भी किया जा सकता है. इस एफडी को 03 महीने से लेकर 60 साल का कोई भी व्यक्ति ले सकता है.
बता दें कि हाल ही में कुछ और बैंकों ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट के अलग-अलग प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें ज्यादा ब्याज देने का दावा किया गया है. इनमें एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.
ICICI बैंक ने ICICI Bank Golden Years FD नाम से एक एफडी स्कीम शुरू की है. गोल्डन ईयर एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिक अपने लिए कम से कम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए फिक्सड डिपॉजिट करवा सकते हैं. इस स्कीम में दो करोड़ रुपये तक की एफडी करवाई जा सकती है. इस स्कीम में एफडी करवाने पर उनको सालाना 6.55 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
03:58 PM IST