UPI का काफी तेजी से हो रहा है इस्तेमाल, फरवरी में 8.27 लाख करोड़ रुपए का हुआ लेनदेन- NPCI
Value of UPI transactions: फरवरी महीने में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए 8.27 लाख करोड़ रुपये (मूल्य के हिसाब से) का नकद रहित खुदरा लेनदेन हुआ है.
Value of UPI transactions: देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन काफी तेजी से हो रही है. ऐसे में फरवरी के महीने में UPI ने रिकॉर्ड तोड़ा है. फरवरी महीने में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए 8.27 लाख करोड़ रुपये (मूल्य के हिसाब से) का नकद रहित खुदरा लेनदेन हुआ है. हालांकि ये आंकड़ा पिछले महीने में हुए लेनेदेन से थोड़ा कम है. इस बात की पुख्ता जानकारी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने मंगलवार को दी है.
एनपीसीआई के मुताबिक, फरवरी 2022 में यूपीआई के जरिए कुल 452 करोड़ (4.52 अरब) लेनदेन हुए. वही जनवरी 2022 के महीने में देश में भीम यूपीआई (BHIM UPI) के जरिए नकद रहित खुदरा लेनदेन 8.32 लाख करोड़ रुपये का रहा था. ऐसे में यूपीआई के जरिए कुल 461 करोड़ लेनदेन हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IMPS के लेनदेन में आई कमी
एनपीसीआई (NPCI) ने जानकारी देते हुए बताया कि एनईटीसी फास्टैग तकनीक (NETC Fastag Technology) के जरिए टोल प्लाजा पर ऑटोमेटिक कलेक्शन की वैल्यू के हिसाब से फरवरी 2022 में मामूली वृद्धि हुई है. इस दौरान 3,631.22 करोड़ रुपये के 24.36 करोड़ लेनदेन हुए. इसके अलावा तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के माध्यम से तत्काल धन हस्तांतरण पिछले महीने घटकर 3.84 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो जनवरी में 3.87 लाख करोड़ रुपये था.
UPI के जरिए 2021 में इतनी हुई Transaction
NIPL के CEO रितेश शुक्ला ने बयान में कहा, ‘हमें विश्वास है कि ये पहल NIPL की तकनीकी क्षमताओं और ग्लोबली स्केल पर अपनी बेमिसाल पेशकश को बढ़ाने में मददगार साबित होगी.’’ UPI ने 2021 में 940 अरब डॉलर के 3,900 करोड़ वित्तीय लेनदेन को सक्षम किया, जो देश के सकल घरेलू प्रोडक्ट के लगभग 31% के बराबर है.
UPI क्या होता है?
बता दें UPI एक बैंकिंग सिस्टम (Banking System) है. इसकी मदद से लोग पेमेंट ऐप के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकते हैं. UPI के जरिए आप कहीं से भी किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. पेमेंट के अलावा भी लोग इसकी मदद से कई और काम कर सकते हैं. देखा जाए, तो अब लोगों की सुविधा के लिए BHIM, Phone Pay, Google Pay, Mobikwik, Paytm जैसे कई ऐप आ गए हैं, जिसमें वो UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं.
11:10 AM IST