Google Pay, Paytm जैसे UPI का करते हैं इस्तेमाल, जान लें ये जरूरी बात वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
UPI Payment Fraud: ऑनलाइन साइबर ठग आपको लूटने के लिए हर रोज एक नए पैंतरे अपनाते हैं. अगर आपको भी खुद को UPI ट्रांजैक्शन के फ्रॉड से बचाना है, तो ICICI बैंक की ये टिप्स आपके बहुत काम आने वाली है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
UPI Payment Fraud: इकोनॉमी और बैंकिंग में डिजिटल क्रांति के आने के बाद से लोगों के बीच UPI से पेमेंट करने का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. UPI ट्रांजैक्शन के आ जाने से लोगों के लिए फुटकर पैसे के लेन-देन के लिए कैश रखने की झंझट से काफी हद तक छुटकारा मिल गया है. वहीं बड़े पेमेंट के लिए ATM या बैंकों के चक्कर लगाने से भी आजादी मिल गई है. लेकिन UPI ट्रांजैक्शन को करते हुए भी आपको काफी अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही आपको बड़ा नुकसान करा सकती है.
ऑनलाइन साइबर ठग आपको लूटने के लिए हर रोज नए पैंतरें अपनाते हैं, ऐसे में अपने कस्टमर्स को UPI ट्रांजैक्शन से जुड़े फ्रॉड से बचाने के लिए प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI ने कुछ टिप्स दिए हैं, जिन्हें अपनाकर आप खुद को इन ऑनलाइन ठगी से बचा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बैंक ने किया कस्टमर्स को अलर्ट
ICICI बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक ट्वीट कर कहा कि डिजिटल पेमेंट ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है, लेकिन फिर भी हमें UPI ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले QR कोड स्कैन से जुड़ी कुछ बातों का खयाल रखना चाहिए.
Although digital payments have made life simpler, it is important to be aware of fraudulent scams. Always remember this fact about scanning QR codes and practice #SafeBanking!
— ICICI Bank (@ICICIBank) July 10, 2022
Know more: https://t.co/T8IEoJSr6U#KnowTheDifference #KaroFraudsKaTheEnd pic.twitter.com/nLJrflET1F
क्यूआर कोड फ्रॉड
अक्सर ये ऑनलाइन ठग WhatsApp पर आपको एक QR कोड भेजते हैं, जिसके साथ इस बात का दावा किया जाता है कि कोड को स्कैन करके आप पैसे प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन एक बार जैसे ही आप वो एक QR कोड स्कैन करते हैं, तो आपके सारे क्रेडेंशियल धोखेबाज के पास पहुंच जाते हैं.
ICICI बैंक ने स्पस्ट किया कि QR कोड को स्कैन करने की आवश्यकता केवल पैसे का भुगतान करने में होता है. इसके जरिए आपको पैसे नहीं मिलते हैं.
ऐसे भी होता है फ्रॉड
आपको ठगने के लिए जालसाज "पैसा प्राप्त करने के लिए UPI पिन दर्ज करें" और "भुगतान सफल प्राप्त ₹XXXXX" आदि मैसेज के साथ फर्जी यूपीआई पेमेंट रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. जिसमें आपको पैसा प्राप्त करने के लिए सिर्फ अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होता है.
बैंक का कहना है कि ऐसे मैसेज का कभी रिप्लाई न करें. पैसा रिसीव करने के लिए आपको अपना UPI पिन कभी नहीं डालना चाहिए.
05:15 PM IST