एक ही कार्ड में मिलेगी डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुविधा, साथ में 24 लाख का इंश्योरेंस फ्री
Union Bank of India ने अपनी 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक ऐसा कार्ड लॉन्च किया है जिसमें डेबिट और क्रेडिट दोनों की सुविधा ग्राहकों को एक साथ मिलेगी.
Union Bank of India ने लॉन्च किया कॉम्बो कार्ड, एक ही कार्ड में मिलेगी डेबिट और क्रेडिट की सुविधा (फोटो : DNA)
Union Bank of India ने लॉन्च किया कॉम्बो कार्ड, एक ही कार्ड में मिलेगी डेबिट और क्रेडिट की सुविधा (फोटो : DNA)
Union Bank of India के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने अपनी 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक ऐसा कार्ड लॉन्च किया है जिसमें डेबिट और क्रेडिट दोनों की सुविधा ग्राहकों को एक साथ मिलेगी. दिलचस्प बात यह है कि यह कार्ड वीजा या मास्टरकार्ड नहीं बल्कि रूपे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है. यूनियन के इस कॉम्बो कार्ड धारकों को मुफ्त में 24 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिल रहा है.
ये है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कॉम्बो कार्ड की खासियत
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कॉम्बो कार्ड के दो वेरिएंट्स हैं. रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड और रूपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड. इन दोनों कार्ड्स के लिए दो भिन्न PIN जेनरेट करने होंगे. जब आप कोई खरीदारी करते हैं तो आपके पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों से पेमेंट करने का विकल्प होगा. आप जिससे चाहें अपना पेमेंट कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डेबिट कार्ड से पैसे निकालने की लिमिट भी है ज्यादा
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के इस कॉम्बो कार्ड के डेबिट कार्ड से पैसे निकालने या खर्च करने की डेली लिमिट 1 लाख रुपये है. क्रेडिट कार्ड से आप उतने ही खर्च कर सकते हैं जितनी लिमिट बैंक ने आपके लिए तय की है.
कॉम्बो कार्ड धारकों को फ्री में मिलेगा 24 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जिन ग्राहकों को यह कॉम्बो कार्ड मिलेगा उन्हें मुफ्त में 24 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस यानी दुर्घटना बीमा भी साथ में मिलेगा. इस बीमा के लिए ग्राहकों को किसी तरह का चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी.
Enjoy the best of both worlds! A single debit-credit combo card with twin facility benefits. Apply for one today! #UnionBankOfIndia #ComboCard pic.twitter.com/5PvH1fvo3i
— Union Bank of India (@UnionBankTweets) November 16, 2018
इससे पहले इंडसइंड बैंक ने लॉन्च किया था कॉम्बो कार्ड
आपको बता दें कि देश में पहली बार IndusInd Bank ने कॉम्बो कार्ड लॉन्च किया था. जिसका एक हिस्सा डेबिट कार्ड की तरह काम करता है और दूसरा हिस्सा क्रेडिट कार्ड की तरह. बैंक ने इस कार्ड को IndusInd Bank Duo Card नाम दिया था.
02:43 PM IST