सरकारी योजना के लाभ के लिए आधार के जरिए होगी eKYC, इस संस्था ने RBI को लिखा पत्र
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनीक आईडीएंटीफिकेशन एथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI ) ने सभी बैंको से कहा है कि वो सरकारी योजना का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए आधार नम्बर के जरिए ग्राहकों की पहचान ऑनलाइन करें.
सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड के जरिए होगी ईकेवाईसी (फाइल फोटो)
सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड के जरिए होगी ईकेवाईसी (फाइल फोटो)
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनीक आईडीएंटीफिकेशन एथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI ) ने सभी बैंको से कहा है कि वो सरकारी योजना का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए आधार नम्बर के जरिए ग्राहकों की पहचान ऑनलाइन करें. इसके लिए बैंक खातों के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ देने के पहले ग्राहाकों की eKYC की जाए. हालांकि अन्य बैंकिंग सुविधाओं के लिए बैंकों को आधार कार्ड की कॉपी के जरिए वैरिफिकेशन करने को कहा गया है.
UIDAI ने आरबीआई को लिखा पत्र
इस संबंध में यूनीक आईडीएंटीफिकेशन एथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI ) ने भारतीय रिजर्व बैंक RBI को भी पत्र लिखा है. UIDAI ने रिजर्व बैंक को पत्र लिखने के पहले इस मामले में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट को ध्यान में रखते हुए कानूनी राय भी ली. UIDAI ने सभी बैंकों को लिखे पत्र में कहा है कि बैंक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की पहचान के लिए कई तरह से आधार कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं. इसके तहत वो ग्राहक की सुविधा का ध्यान में रखते हुए आधार के क्यूआर कोर्ड के जरिए या आधार कार्ड की प्रति भी ले सकते हैं. वहीं सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड की प्रति उपलब्ध कराना ग्राहक का निर्णय होगा. इसके लिए बैंक ग्राहक पर दबाव नहीं बनाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक आधार के जरिए एटीएम से पैसे भी दे सकते हैं
UIDAI के सीअईओ अजय भूषण पांडेय के अनुसार वर्तमान समय में बैंकों के पास आधार के जरिए पेपरलेस और डिजिटल माध्यम उपलब्ध है. ऐसे में बैंकों को भी भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बैंकों को किसी भी तरह की सब्सीडी लेने वाले, किसी तरह का लाभ लेने वाले या सरकारी सेवाएं लेने वाले ग्राहकों की पहचान आधार एक्ट के तहत करने की अनुमति है. वहीं बैंक ग्राहक आधार बेस माइक्रो एटीएम के जरिए लोगों को पैसे उपलब्ध कराने की सुविधा भी दे सकते हैं.
10:08 AM IST