लाखों बैंक ग्राहकों पर सरकार के इस फैसले का पड़ेगा असर, जल्द होंगे ये बदलाव
वित्त मंत्रालय ने कॉरपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस विलय के बारे में कॉरपोरेशन बैंक ने शनिवार को बीएसई को जानकारी दी.
वित्त मंत्रालय ने इन बैंकों के विलय को दी मंजूरी (फाइल फोटो)
वित्त मंत्रालय ने इन बैंकों के विलय को दी मंजूरी (फाइल फोटो)
केंद्र सरकार ने कई पब्लिक सेक्टर के बैंकों के मर्जर का फैसला लिया है. इसके तहत वित्त मंत्रालय ने कॉरपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस विलय के बारे में कॉरपोरेशन बैंक ने शनिवार को बीएसई को जानकारी दी.
बैंक के निदेशक मंडल ने पहले ही दी मंजूरी
कॉर्पोरेशन बैंक की ओर से BSE को बताया गया कि वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने कॉरपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय किए जाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. कॉरपोरेशन बैंक के निदेशक मंडल ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय के प्रस्ताव को 16 सितंबर को हुई बैठक में मंजूरी दी थी.
इन बैंकों को पहले ही मिल चुकी है मंजूरी
हाल ही में वित्त मंत्रालय ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) को अन्य सरकारी बैंकों के साथ विलय के लिये सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी. इस बारे में PNB ने BSE को बताया था कि ''बैंक को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं के विभाग से 13 नवंबर की लेटर मिला था जिसमें बताया गया कि उसके साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल ही में हुआ था इन बैंकों का मर्जर
हाल ही में केंद्र सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक का मर्जर किया था. इन बैंकों की शाखां एक अप्रैल से बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के रूप में कार्य करने लगीं. RBI ने एक बयान में कहा था कि विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय एक अप्रैल 2019 से प्रभावी हो जाएगा. इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा में 5,042 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का निर्णय किया था.
05:07 PM IST