दवाइयों की ऑनलाइन खरीदारी, डॉक्टर्स से कंसल्टेंट करना हुआ सस्ता! SBI दे रहा है इन कार्ड्स पर खास सुविधा
SBI offer on Online Medicines and E-Consultants: SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए मेडिसिन (Medicines) और मेडिकल कंसल्टेंट को बुक करना हुआ सस्ता. नीचे दी हुई डीटेल्स के जरिए फॉलो करें प्रोसेस
SBI offer on Online Medicines and E-Consultants: अगर आपका देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. SBI अब आपको डॉक्टर्स और मेडिकल स्टोर से जुड़ी सुविधा YONO App पर ही पहुंचाएगा. इसमें Apollo, PharmEasy, Dr. Lal Pathlabs से जुड़े कई ऑनलाइन मेडिकल प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन दवाई खरीदारी और डॉक्टर से कंसल्ट (Consult with Doctors) कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दवाइयों की ऑनलाइन पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि, 'हम आपके खर्च का पूरा ख्याल रखते हैं, जब बात आती है आपके हैल्थ की. अब आप अपने SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Debit-Credit Card) के जरिए मेडिसिन (Medicines) और मेडिकल कंसल्टेंट को बुक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको SBI YONO App डाउनलोड करना होगा.'
We Take care of your pocket while you take care of your health!
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 21, 2022
Buy medicines or book medical consultations using SBI debit and credit cards to save more. Download YONO SBI app now!#YONOSBI #Apollo #PharmEasy #DrLabPathLabs #IndusHealth #Tata1MG #AmritMahotsav #Discount pic.twitter.com/SizqbwRWmY
YONO SBI हैल्थ और वैल्सनेस ब्रांड्स पर भरपूर डिस्काउंट दे रहा है. कस्टमर्स अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए मेडिसिन (Medicines) और मेडिकल कंसल्टेंट को बुक करने जबरदस्त ऑफर्स पा सकते हैं. आइए जानते हैं किस पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट और कैसे कर सकते हैं बुक.
इन मेडिकल प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट
- Apollo 24*7- यहां से आप दवाईंयां और E-Consultants के लिए लगभग 18% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
- PharmEasy- यहां ये दवाईंयां खरीदने पर आपको मिलेगा लगभग 25% डिस्काउंट
- Dr.Lal Pathlabs- पैथोलॉजी टेस्ट कराने पर मिलेगी फ्लेट 15% छूट
- indus health- प्रीवेंटिव चेकअप के लिए मिलेगी 13% फ्लेट छूट
- Tata 1mg- यहां आप Prescription के जरिए दवाइयों पर लगभग 25% छूट पा सकते हैं.
- सबसे पहले SBI YONO App डाउनलोड करें
- वहां जाकर Shop & Order ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद Heath & Wellness पर जाएं
- यहां आप अपने मुताबिक मेडिकल प्लेटफॉर्म
- सेलेक्ट करके डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं
03:54 PM IST