SBI की इस स्कीम के तहत 30 नवंबर तक खरीदें गाड़ी, मिलेगा भारी डिस्काउंट
अगर आप अपनी कार बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो जल्दी करिए. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कार खरीदने के लिए एक आकर्षक ऑफर लाया है.
SBI कार खरीदने पर मिल रहा है आकर्षक डिस्काउंट, जल्द करें अप्लाई (फाइल फोटो)
SBI कार खरीदने पर मिल रहा है आकर्षक डिस्काउंट, जल्द करें अप्लाई (फाइल फोटो)
अगर आप अपनी कार बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो जल्दी करिए. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कार खरीदने के लिए एक आकर्षक ऑफर लाया है. आप अगर SBI YONO के जरिए ford freestyle,Ford Ecosport या Hyundai Creta 1.6 बुक करते हैं तो आपको गाड़ी की खरीद पर भारी छूट मिल सकती है. ये छूट 5 लाख रुपये तक की हो सकती है.
फोर्ड की गाड़ियों पर है ये ऑफर
अगर आप SBIYONO के जरिए ford freestyle बुकिंग करते हैं तो आपको ford freestyle बुक करते हैं तो SBI आपको कीमत का 50 फीसदी (पांच लाख तक) कैशबैक जीतने का मौका देता है. वहीं अगर आप Ford Ecosport की बुकिंग करते हैं तो आपको 57,400 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल सकता है. वहीं इस गाड़ी पर 8536 रुपये की एसेसरीज का भी ऑफर दिया जा रहा है.
हुंडई की गाड़ी खरीदने पर ये है ऑफर
अगर आप Hyundai Creta 1.6 लेने के बारे में ही सोच रहे हैं तो जल्द से जल्द SBI की इस स्कीम का फायदा लें. क्योंकि ये स्कीम सिर्फ 30th November 2019 तक ही वैलिड है. इसके बाद आपको इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस तरह करें आवेदन
सबसे पहले आप SBI के YONO ऐप पर लॉगइन करें. यहां पर आपको ऑटोमोबाइल सेक्शन पर जाना होगा. यहां आपको कई कार डील्स दिखाई देंगी. इनमें ही आपको Hyundai Creta 1.6 खरीदने को लेकर भी ऑफर दिखाई देगा.
Ford Freestyle exudes a sense of confidence. So, explore the unknown streets with no regrets and fear. Push the pedal and discover the josh in you.. Download: https://t.co/yjDSsj2O4L#SBI #StateBankofIndia #CarLoan #Ford #EcoSport #Offers #Cashbacks pic.twitter.com/gxqrBoYNBg
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 25, 2019
इस तरह सस्ता मिलेगा लोन
अगर आप गाड़ी खरीदने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के जरिए लोन अप्लाई करते हैं तो एक तो आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी वहीं दूसरी तरफ ऑटो लोन के ब्याज पर 0.25 फीसदी की छूट भी मिल सकेगी.
10:44 AM IST