SBI के इस सेविंग अकाउंट के लिए नहीं है KYC जरूरी, ब्याज उतना ही मिलेगा
SBI: दरअसल, बैंक यह सुविधा उन कस्टमर के लिए देता है जिनके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट नहीं होते हैं. यह एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होता है. बैंक आमतौर पर कस्टमर के खाते खोलने से पहले एक सख्त केवाईसी प्रक्रिया का पालन करते हैं.
एसबीआई स्मॉल सेविंग अकाउंट पर उतना ही ब्याज देता है जितना रेगुलर सेविंग अकाउंट वाले को मिलता है.
एसबीआई स्मॉल सेविंग अकाउंट पर उतना ही ब्याज देता है जितना रेगुलर सेविंग अकाउंट वाले को मिलता है.
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर को रेगुलर सेविंग अकाउंट के अलावा एक अलग सेविंग अकाउंट (small saving account) खोलने का ऑप्शन देता है. इसमें आपको केवाईसी (KYC) की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होता है. दरअसल, बैंक यह सुविधा उन कस्टमर के लिए देता है जिनके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट नहीं होते हैं. यह एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होता है. बैंक आमतौर पर कस्टमर के खाते खोलने से पहले एक सख्त केवाईसी प्रक्रिया का पालन करते हैं. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, यह विशेष अकाउंट खोलने के लिए कस्टमर का 18 साल से अधिक उम्र का होना जरूरी है. हां, अगर आप इस अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदलना चाहेंगे तो आपको केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना होगा.
- SBI के स्मॉल सेविंग अकाउंट के लिए कोई मिनिमम बैलेंस अमाउंट रखना जरूरी नहीं है. हां, इस अकाउंट में मैक्सिमम बैलेंस अमाउंट 50,000 रुपये रख सकते हैं.
- यदि बैलेंस अमाउंट 50,000 रुपये से अधिक है या अकाउंट में एक साल में टोटल क्रेडिट 1,00,000 रुपये से अधिक है, तो बिना केवाईसी के पैसे का ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकता है.
- एसबीआई के इस स्मॉल सेविंग अकाउंट में महीने में कुल निकासी या ट्रांसफर 10,000 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए.
- अकाउंट होल्डर एक महीने में अधिकतम चार बार पैसे की निकासी कर सकता है, जिसमें एसबीआई और अन्य बैंकों के एटीएम से निकासी भी शामिल है.
- एसबीआई स्मॉल सेविंग अकाउंट पर उतना ही ब्याज देता है जितना रेगुलर सेविंग अकाउंट वाले को मिलता है. बैंक फिलहाल 1 लाख रुपये से कम के डिपॉजिट मनी पर सालाना 3.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- बैंक स्मॉल सेविंग अकाउंट होल्डर को फ्री में एक बेसिक RuPay एटीएम-सह-डेबिट कार्ड जारी करता है.
- SBI के स्मॉल सेविंग अकाउंट होल्डर को कोई सालाना चार्ज नहीं देना होता है. NEFT/RTGS से पैसे ट्रांसफर करना भी फ्री है. अगर आप यह अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो भी आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है.
- एक बात का ध्यान रखें कि आपके इस खाते में विदेशी मुद्रा या पैसा तभी क्रेडिट हो सकेगा जब वैलिड डॉक्यूमेंट के साथ कस्टमर का वेरिफिकेशन होगा.
- अगर आप इस खाते को रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदलना चाहते हैं तो आपको होम ब्रांच में जाकर केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आपका अकाउंट नंबर वही रहेगा.
09:18 AM IST