SBI Q1 FY2023 Results: अप्रैल-जून तिमाही में घट गया बैंक का नेट प्रॉफिट, 7% की गिरावट पर इतना रहा, जानें पूरी डिटेल
SBI Q1 FY2023 Results: बैंक का ऑपरेशनल प्रॉफिट भी 33 फीसदी कम होकर 12,753 करोड़ रुपये रह गया जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 18,975 करोड़ रुपये था.
SBI Q1 FY2023 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ सात फीसदी कम होकर 6,068 करोड़ रुपये रहा है आय घटने से बैंक का लाभ भी कम हुआ है. एसबीआई ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही (SBI Q1 FY23) में उसे 6,504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, देश के सबसे बड़े बैंक state bank of india ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी एकल आधार पर आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 77,347.17 करोड़ रुपये थी.
ब्याज से हासिल आय बढ़ी
खबरों के मुताबिक, बैंक का ऑपरेशनल प्रॉफिट भी 33 फीसदी कम होकर 12,753 करोड़ रुपये रह गया जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 18,975 करोड़ रुपये था. हालांकि ब्याज से हासिल आय पिछले वर्ष के 65,564 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 72,676 करोड़ रुपये हो गई. इसके साथ ही एसबीआई (SBI)शुद्ध ब्याज आय भी बढ़कर 31,196 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष 27,638 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
एनपीए में हुआ सुधार
बैंक(SBI) का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात पिछले वर्ष के 5.32 फीसदी से सुधरकर समीक्षाधीन तिमाही में 3.91 फीसदी हो गया. इसी तरह शुद्ध एनपीए भी पिछले वर्ष की जून तिमाही के 1.7 फीसदी से घटकर जून 2022 में 1.02 फीसदी हो गया. इस वजह से फंसे कर्ज के लिए प्रावधान कम किया गया जो 4,268 करोड़ रुपये रहा पिछले वर्ष यह 5,030 करोड़ रुपये था. समेकित आधार पर एसबीआई का शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 7,325.11 करोड़ रुपये हो गया पिछले वर्ष अप्रैल-जून में यह 7,379.91 करोड़ रुपये था
बैंक की कुल आय अप्रैल-जून, 2021 के 93,266.94 करोड़ रुपये से बढ़कर अप्रैल-जून, 2022 में 94.524.30 करोड़ रुपये हो गई. आलोच्य तिमाही (Sbi quarter results) में बैक का शुद्ध ब्याज मार्जिन पहले के 3.15 फीसदी से बढ़कर 3.23 फीसदी हो गया.
08:06 PM IST