कार खरीदने है तो SBI आपके लिए लाया खास ऑफर, मिलेगी 50 हजार की छूट
आप अगर SBI YONO के जरिए Hyundai Creta 1.6 बुक करते हैं तो आपको गाड़ी की खरीद पर 50 हजार रुपये तक की छूट और 30 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है.
SBI के जरिए खरीदें अपनी पसंद की कार, मिलेगी आकर्षक छूट (फाइल फोटो)
SBI के जरिए खरीदें अपनी पसंद की कार, मिलेगी आकर्षक छूट (फाइल फोटो)
अगर आप अपनी कार बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक आकर्षक ऑफर लाया है. आप अगर SBI YONO के जरिए Hyundai Creta 1.6 बुक करते हैं तो आपको गाड़ी की खरीद पर 50 हजार रुपये तक की छूट और 30 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है.
जल्द उठाएं इस स्कीम का फायदा
अगर आप Hyundai Creta 1.6 लेने के बारे में ही सोच रहे हैं तो जल्द से जल्द SBI की इस स्कीम का फायदा लें. क्योंकि ये स्कीम सिर्फ 30th November 2019 तक ही वैलिड है. इसके बाद आपको इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा.
इस तरह करें आवेदन
सबसे पहले आप SBI के YONO ऐप पर लॉगइन करें. यहां पर आपको ऑटोमोबाइल सेक्शन पर जाना होगा. यहां आपको कई कार डील्स दिखाई देंगी. इनमें ही आपको Hyundai Creta 1.6 खरीदने को लेकर भी ऑफर दिखाई देगा.
TRENDING NOW
Looking to upgrade to a better car? Book the dynamic Hyundai Creta 1.6 that comes with amazing offers only on #YONOSBI. Offer Valid till: 30th November 2019. Download: https://t.co/yjDSsj2O4L#SBI #StateBankofIndia #Hyundai #HyundaiCreta #Automall #YONO #CarDeals pic.twitter.com/1ACkWDZ2I8
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 18, 2019
इस तरह सस्ता मिलेगा लोन
अगर आप गाड़ी खरीदने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के जरिए लोन अप्लाई करते हैं तो एक तो आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी वहीं दूसरी तरफ ऑटो लोन के ब्याज पर 0.25 फीसदी की छूट भी मिल सकेगी.
10:02 AM IST