SBI लाया ग्रीन कार लोन, गाड़ी खरीदने के लिए मिलेगा सस्ता कर्ज, जानिए क्या हैं फीचर्स
अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल या EV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आाके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. SBI ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) खरीदने के लिए एक स्पेशल ग्रीन कार लोन (Green Car Loan) लॉन्च किया है.
SBI ने लांच किया ग्रीन कार लोन, जानिए क्या हैं फीचर्स (फाइल फोटो)
SBI ने लांच किया ग्रीन कार लोन, जानिए क्या हैं फीचर्स (फाइल फोटो)
अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल या EV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आाके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. SBI ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) खरीदने के लिए एक स्पेशल ग्रीन कार लोन (Green Car Loan) लॉन्च किया है. बाजार में अब तक इस तरह का लोन कोई और नहीं देता है. SBI पहला ऐसा बैंक है जो इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की खरीदारी के लिए ग्रीन कार लोन दे रहा है. बैंक अपनी इस स्कीम के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की खरीदारी को बढ़ावा देगा. SBI की ओर से लांच किए गए इस ग्रीन कार लोन के तहत ग्राहकों को 8 साल तक के लिए लोन दिया जाएगा.
इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए मिलेगा सस्ता कर्ज
SBI की ओर से लांच किए गए ग्रीन कार लोन के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए 0.20 फीसदी कम ब्याज पर लोन मिलेगा.
बैंक की ओर से लांच किए गए इस लोन के तहत SBI के ग्रीन कार लोन को 08 साल के अंदर चुकाना होगा. सामान्य गाड़ियों के लिए SBI जो लोन देना है उसे 7 साल में लोन चुकाना होता है.
मिलेगा 90 फीसदी तक का लोन
SBI के ग्रीन कार लोन (Green Car Loan) के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के लिए गाड़ी की ऑनरोड कीमत का 90 फीसदी तक लोन मिल जाएगा. ऑन रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, टोटल सर्विस पैकेज, एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट, कॉस्ट ऑफ एक्सेसरीज आदि होती है.
ग्रीन लोन के लिए देने होंगे ये कागजात
ग्रीन कार लेने के लिए ग्राहक को अपने पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट देने होंगे
2 पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए होगी
पहचान पत्र के तौर पर पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कुछ अन्य कागजात स्वीकार किए जाएंगे
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो गाड़ी खरीदने के लिए अपनी लेटेस्ट सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 की कॉपी देनी होगी.
अगर कोई व्यापारी है तो उसे अपना 2 साल का रिटर्न देना होगा.
कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए जमीन के कागजात देने होंगे.
कितनी इनकम पर कितना लोना
सरकारी कर्मचारियों जिनकी सैलरी न्यूनतम 3 लाख रुपये है, SBI से उनकी नेट मंथली इनकम का अधिकतम 48 गुना कर्ज के तौर पर मिल सकता है.
बिजनेसमैन, प्रोफेशनल औऱ प्राइवेट नौकरी करने वालों को ITR में मौजूद डेप्रीसिएशन और सभी कर्जों की पेमेंट को जोड़ने के बाद उसकी ग्रॉस टैक्सेबल इनकम या नेट प्रॉफिट का 4 गुना लोन मिल सकता है.
कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों जिनकी सालाना इनकम न्यूनतम 4 लाख रुपये है, उनको नेट एनुअल इनकम का 3 गुना लोन मिल सकता है.
भारतीय स्टेट बैंक में कार लोन की ये है ब्याज दर
SBI की बेवसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, फिलहाल SBI के कार लोन का ब्याज दर 8.40 फीसदी से 8.65 फीसदी है.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Feb 03, 2020
09:37 AM IST
09:37 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़