SBI KYC Update: कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहा फेक SMS, ऐसे चेक कर लें अपने बैंक अकाउंट का केवाईसी स्टेटस
SBI KYC Details: क्या आप भी एसबीआई के अकाउंटहोल्डर हैं और आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है? अगर हां, तो बैंक की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का खास खयाल रखें. और अगर आपने अबतक अपना केवाईसी नहीं कराया है तो जरूर करा लें. इसी बहाने यहां यह भी जान लें कि आपका केवाईसी पहले से अपडेटेड है या नहीं.
SBI KYC Updates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को PAN और KYC डिटेल्स के अपडेशन को लेकर आ रहे फर्जी SMS के खिलाफ आगाह किया है. एसबीआई कस्टमर्स के पास ऐसे मैसेज आए हैं, जिनमें उन्हें SBI की ओर से कथित चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन्होंने अपना पैन नंबर अपडेट नहीं किया है तो उनका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा.
PIB ने भी इसे लेकर पिछले दिनों फैक्ट चेक किया था और बताया था कि एसबीआई के नाम पर एक फेक मैसेज भेजा जा रहा है. पीआईबी ने यह भी सलाह दी थी कि वो कभी भी ऐसे ईमेल या एसएमएस पर रिस्पॉन्ड न करें जो उनसे उनके पर्सनल या बैंकिंग डिटेल मांगते हैं. साथ ही ऐसे मैसेज को report.phishing@sbi.co.in पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं.
क्या आप भी एसबीआई के अकाउंटहोल्डर हैं और आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है? अगर हां, तो बैंक की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का खास खयाल रखें.
TRENDING NOW
और अगर आपने अबतक अपना केवाईसी नहीं कराया है तो जरूर करा लें. इसी बहाने यहां यह भी जान लें कि आपका केवाईसी पहले से अपडेटेड है या नहीं.
ऐसे चेक करें केवाईसी स्टेटस
इसके दो तरीके हैं-
- पहला, अपने बैंक के ब्रांच पर जाकर आप इन्क्वायरी कर सकते हैं कि आपके अकाउंट की केवाईसी डिटेल अपडेट हुई है या नहीं. और अगर आपने डॉक्यूमेंट्स सबमिट करा दिए थे, तो उनका स्टेटस क्या है.
- दूसरा, आपके पास इंटरनेट बैंकिंग होनी चाहिए. इसपर लॉगइन करके आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको लॉगइन करके अपने प्रोफाइल पर जाना होगा और verify your KYC ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपसे वेरिफिकेशन के लिए कई सवाल पूछे जा सकते हैं. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका स्टेटस पता चल जाएगा.
केवाईसी हुआ ही नहीं है तो कैसे कराएं
- एसबीआई के मुताबिक, इसके लिए आपको जरूरी डॉक्यूमेंट बैंक के ब्रांच पर भेजने होगे. ये डॉक्यूमेंट्स आप ईमेल आईडी या पोस्ट से भी भेज सकते हैं. आप बैंक के ब्रांच पर भी जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स जमा कर सकते हैं.
- आपको अपना प्रूफ ऑफ एड्रेस और प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी ईमेल आईडी या पोस्ट से ब्रांच पर भेजना होगा. ध्यान दें कि अगर आप डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन भेज रहे हैं तो आपको रजिस्टर्ड ईमेल आईडी ही यूज करनी है.
KYC के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए?
- पासपोर्ट
- वोटर आइडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार
- नरेगा कार्ड
- पैन कार्ड
05:50 PM IST