SBI का यह क्रेडिट कार्ड चार साल तक है बिल्कुल फ्री, मिलेंगे शानदार ऑफर और ढेरों बेनिफिट
SBI credit card: एसबीआई इस कार्ड के इस्तेमाल करने पर आपको रिवॉर्ड प्वाइंट देगा. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस क्रेडिट कार्ड से प्रति 100 रुपये खर्च करने पर आपको एक रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा.
एक साल में 50000 रुपये या उससे अधिक खर्च करते हैं तो आपको 500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. (रॉयटर्स)
एक साल में 50000 रुपये या उससे अधिक खर्च करते हैं तो आपको 500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. (रॉयटर्स)
अगर आप क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक नया क्रेडिट कार्ड लेने का शानदार विकल्प है. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई एक खास क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है जो चार साल तक बिल्कुल फ्री है. यानी चार साल तक क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला सालाना शुल्क आपको नहीं देना होगा. यह SBI Card Unnati के नाम से जाना जाता है. यह न सिर्फ फ्री है, बल्कि इसमें ढेरों अच्छे ऑफर और बेनिफिट भी मौजूद हैं.
499 रुपये सालाना नहीं देना होगा
भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते हैं तो आपको शुरू के चार साल तक 499 रुपये सालाना शुल्क भुगतान नहीं करना होगा. यानी यह शुरू के चार साल तक फ्री रहेगा. सामान्य तौर पर क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला सालाना शुल्क वार्षिक रखरखाव के रूप में लिया जाता है. एसबीआई कार्ड उन्नति के फ्री होने का मतलब है आपको ज्वाइनिंग फी और सालाना फी नहीं देना है.
(फोटो साभार - एसबीआई की वेबसाइट)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खर्च पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा
एसबीआई कार्ड उन्नति का इस्तेमाल करने पर बैंक आपको रिवॉर्ड प्वाइंट देगा. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस क्रेडिट कार्ड से प्रति 100 रुपये खर्च करने पर आपको एक रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा. आप इस रिवॉर्ड प्वाइंट का इस्तेमाल रिवॉर्ड्स कैटलॉग से गिफ्ट के बदले कर सकते हैं. यहां आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि जब आप कैश एडवांस, बैलेंस ट्रांसफर, एनकैश, फ्लेक्सीपे और फ्यूल ट्रांजेक्शन करेंगे तो आपको रिवॉर्ड प्वॉइंट नहीं मिलेंगे.
कैशबैक भी मिलेगा
आपको बता दें कि SBI Card Unnati से अगर आप एक साल में 50000 रुपये या उससे अधिक खर्च करते हैं तो आपको 500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. यह सभी सदस्यता वर्ष में लागू होगा. इसके अलावा आपको इस कार्ड से 500 रुपये से लेकर 3000 रुपये के बीच फ्यूल खरीदने के लिए ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको फ्यूल सरचार्ज में एक प्रतिशत की राहत भी मिलेगी.
11:09 AM IST