SBI चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ाया गया, अगस्त 2024 तक संभालेंगे कमान
सरकार ने SBI चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया है. उनका कार्यकाल 6 अक्टूबर को समाप्त हो रहा था. मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल भी बढ़ाया गया है.
सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा (Dinesh Khara) का कार्यकाल अगले साल अगस्त तक बढ़ा दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनका कार्यकाल छह अक्टूबर, 2023 को समाप्त हो रहा था. सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने खारा का कार्यकाल बढ़ाये जाने को मंजूरी दी.
SBI चेयरमैन 63 साल तक पदभार संभाल सकते हैं
समिति के आदेश के अनुसार, एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक चेयरमैन का पदभार संभाल सकते हैं. खारा अगले साल अगस्त में 63 साल के होंगे. सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल भी दो साल के लिये बढ़ाये जाने को मंजूरी दे दी है. उनका कार्यकाल 27 जनवरी, 2024 के बाद दो साल के लिए बढ़ाया गया है.
#BreakingNews | #SBI चेयरमैन #DineshKhara का कार्यकाल अगस्त 2024 तक बढ़ाया गया@TheOfficialSBI pic.twitter.com/yFIK06QNBE
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 5, 2023
PSB के MD की उम्र सीमा 62 करने पर चर्चा
दिनेश खारा को 7 अक्टूबर 2020 को SBI का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. जानकारी यह भी है कि SBI के चेयरमैन की उम्र सीमा 65 साल तक बढ़ाई जा सकती है. इसके सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मैनेजिंग डायरेक्टर की उम्र सीमा 60 से 62 करने पर भी विचार किया जा रहा है.
#BreakingNews | SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं #AshwiniKumarTewari का कार्यकाल 2 साल बढ़ा@TheOfficialSBI pic.twitter.com/vEATVZlIjL
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 5, 2023
592 रुपए पर है SBI का शेयर
TRENDING NOW
SBI का शेयर 592 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 630 रुपए और लो 499 रुपए है. कोरोना के दौरान अक्टूबर 2020 में SBI की जिम्मेदारी संभालने के बाद बीते तीन सालों में SBI के प्रदर्शन में बड़ा सुधार आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:11 PM IST