एसबीआई के CDM मशीन से कितना है आपका परिचय? जानें इससे ट्राजेक्शन के क्या हैं फायदे
SBI CDM machine : सीडीएम एक तरह की एटीएम मशीन होती है जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट में डेबिट कार्ड की मदद से पैसे जमा भी कर सकते हैं. एसबीआई की सी़डीएम मशीन के कई फायदें हैं.
इसमें आपको बिना शाखा गए कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं मिलती हैं. (पीटीआई)
इसमें आपको बिना शाखा गए कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं मिलती हैं. (पीटीआई)
आप एटीएम से तो पैसे निकालते हैं, लेकिन सीडीएम मशीन की मदद से अपने अकाउंट में पैसे जमा भी कर सकते हैं. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई भी अपने ग्राहकों को सीडीएम की सुविधा प्रदान करता है. दरअसल, सीडीएम एक तरह की एटीएम मशीन होती है जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट में डेबिट कार्ड की मदद से पैसे जमा भी कर सकते हैं. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रांजेक्शन रसीद से आपको अपडेटेड बैलेंस राशि की भी जानकारी मिलती है. एसबीआई की सीडीएम मशीन के कई फायदें हैं. इसमें आपको बिना शाखा गए कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं मिलती हैं.
सीडीएम मशीन के फायदे
- आपके अकाउंट में पैसा तुरंत जमा हो जाता है
- नकद पैसा जमा करने की त्वरित और सुविधाजनक साधन है
- इस मशीन से आप बिना किसी कागज के यानी पेपरलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं
- एसबीआई सीडीएम में प्रति कार्डलेस लेनदेन की सीमा 49000 रुपये है, जबकि डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन की सीमा 2 लाख रुपये है. हालांकि इसमें अकाउंट का पैन नंबर से जुड़ा होना जरूरी होता है.
- इस मशीन से आप अपने पीपीएफ, आरडी और लोन अकाउंट्स में भी पैसा जमा कर सकते हैं.
- एसबीआई सीडीएम मशीन में एक बार में 200 नोट डिपॉजिट किया जा सकता है
- सीडीएम मशीन सिर्फ 100, 500 और 2000 रुपये के नोट को ही स्वीकार करता है.
ये सेवाएं भी हैं उपलब्ध
- इस मशीन से आप अपने एसबीआई अकाउंट के अलावा दूसरे बैंक के अकाउंट से कैश भी निकाल सकते हैं
- इस मशीन से आप अपना पिन भी बदल सकते हैं. इसे समय-समय पर बदलते रहना चाहिए
- अपने खाते में वर्तमान बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं. यह सुविधा मेन ऑप्शनी स्क्रीन पर उपलब्ध है
- सीडीएम से आप मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं. इसमें अंतिम 10 ट्रांजेक्शन की विस्तृत जानकारी होती है.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Jun 22, 2019
12:27 PM IST
12:27 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़