होम अप्लायंसेस पर ऐसे पा सकते हैं 1500 रुपये कैशबैक, जीत सकते हैं मलेशिया ट्रिप
SBI card : सबसे अधिक खरीदारी वाले होंगे वो थॉमस कूक से दो रात और तीन दिन के मलेशिया ट्रिप के लिए एलिजिबिल होंगे. यह ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक वैलिड है.
अगर आप इस समय होम अप्लायंसेस (home appliances) और इलेक्ट्रॉनिक्स (electronics) सामान या मोबाइल फोन खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके पास एक भी कैशबैक (cashback) का एक अच्छा ऑफर है. एसबीआई कार्ड (SBI card) अपने कस्टमर को इनसब की खरीदारी पर 1500 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है. इतना ही नहीं जो कस्टमर इस ऑफर में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मर्चेंट्स में सबसे अधिक खरीदारी वाले होंगे वो थॉमस कूक से दो रात और तीन दिन के मलेशिया ट्रिप के लिए एलिजिबिल होंगे. यह ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक वैलिड है.
ऑफर में कैसे मिलेगा फायदा
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए कस्टमर को Electronics or Mobiles merchant या ब्रांड स्टोर पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करना होगा. यहां ये बात अवश्य ध्यान में रखें कि ट्रांजेक्शन सिर्फ Pine Labs स्वाइप मशीन टर्मिनल से होना चाहिए. इसकी जानकारी आप स्टोर के कर्मचारी से ले सकते हैं. यह ऑफर सभी एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स पर लागू होंगे. हां, कॉर्पोरेट कार्ड्स पर यह ऑफर लागू नहीं होगा.
Now avail Up to Rs.1500 Cashback on a min. EMI trxn. of ₹20,000 across select Electronics & Mobiles. The Top Spender on EMI at Mobiles & Electronic merchant category will also be eligible for a 2N/3D Malaysia Trip from Thomas Cook! #VISITMALAYSIA2020 https://t.co/ZJihobGAqy pic.twitter.com/1Ysjav8MXW
— SBI Card (@SBICard_Connect) December 7, 2019
इन बातों का रखें खास ध्यान
यहां ध्यान रखें कि यह ऑफर सिर्फ ईएमआई (EMI) ट्रांजेक्शन पर वैलिड है. यह ट्रांजेक्शन होम अप्लायंसेस, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मर्चेंट्स पर Pine Labs swipe machines/EDC के जरिये होना चाहिए.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह ऑफर ऑनलाइन ईएमआई ट्रांजेक्शन पर लागू नहीं होगा. एक कस्टमर एक बार ही प्रति कार्ड पर इस ऑफर का फायदा ले सकता है. सबसे टॉप ट्रांजेक्शन वाले एक ही कस्टमर सलेक्ट किए जाएंगे, जिन्हें मलेशिया ट्रिप का ऑफर मिल सकता है.
01:30 PM IST