RBI ने उत्तर प्रदेश के इस बैंक का लाइसेंस किया कैंसिल, क्या ग्राहकों के पैसे पर भी होगा इसका असर?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यूपी के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सीतापुर के लाइसेंस को रद्द कर दिया है. आदेश के मुताबिक जमाकर्ता को पांच लाख रुपए तक मिलेंगे. जानिए अपडेट्स.
RBI cancels Cooperative bank license: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सीतापुर का लाइसेंस रद्द कर दिया है. साथ ही बैंक का कामकाज आज से बंद करने का आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के मुताबिक जमाकर्ताओं को पांच लाख रुपए तक मिलेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने DICGC कवर के जरिए बैंक की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए ये फैसला लिया है. लाइसेंस रद्द करने के आदेश जारी करते हुए कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है. साथ ही यूपी के कमिशनर एंड रजिस्टरार ऑफ कॉपरेटिव से बैंक के लिए एक लिक्विडेटर को नियुक्त करने के लिए कहा है.
RBI cancels Cooperative bank license: आरबीआई ने कहा बैंक के पास नहीं है पर्याप्त पूंजी
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक का लाइसेंस रद्द करने का कारण बताते हुए कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और इनकम की संभावनाएं नहीं हैं. इस प्रकार,यह बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ धारा 11 (1) और धारा 22 (3) (डी) के प्रावधानों को फॉलो नहीं करता है. बैंक का बने रहना उसके जमाकर्ताओं के हितों के खिलाफ है. बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूर्ण भुगतान करने में असमर्थ रहेगा.
RBI cancels Cooperative bank license: बैंक को किया बैंकिंग कारोबार से प्रतिबंधित
आरबीआई के मुताबिक बैंक को अपने बैंकिंग कारोबार को जारी रखने की अनुमति दी जाती है तो जनहित पर इसका बुरा असर रहेगा. अपने बयान में आरबीआई ने आगे कहा है कि लाइसेंस रद्द होने के बाद 'बैंकिंग' कारोबार, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ जमाराशियों को स्वीकार करने और जमाराशियों की चुकौती करना शामिल हैं, करने से प्रतिबंधित किया गया है. बैंक, बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धाराओं 22 (3) (ए), 22 (3) (बी), 22 (3) (सी), 22 (3) (डी) और 22 (3) (ई) की जरूरतों को नहीं पूरा कर सका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लिक्विडेशन के बाद, हर जमाकर्ता, DICGC अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के तहत,निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम (DICGC) से ₹5,00,000/- (पांच लाख रुपये मात्र) की मौद्रिक सीमा तक अपने जमाराशि के संबंध में जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने का हकदार होगा। बैंक द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, 98.32% जमाकर्ता डीआईसीजीसी से उनकी पूरी जमाराशि प्राप्त करने के हकदार हैं.
पूरा नोटिफिकेशन यहां देखें
10:35 AM IST