बड़ी खबर- 2000 रुपए के नोट लीगल टेंडर बन रहेंगे, RBI ने दी बड़ी जानकारी, कहा- मंगलवार तक...
RBI ने जानकारी दी की 31 अक्टूबर तक 97% नोट सिस्टम में वापस आ गए हैं. लेकिन अभी भी 10,000 करोड़ रुपए के नोट बाजार में मौजूद है.
2000 रुपए का नोट सिस्टम से बाहर हो चुका है. लेकिन, अभी भी काफी बड़ी संख्या में नोट बाजार में हैं. RBI की ताजा जानकारी के मुताबिक, मंगलवार यानि 31 अक्टूबर तक 97 फीसदी नोट सिस्टम में वापस आ गए हैं. लेकिन, अभी भी 10000 करोड़ रुपए के नोट बाजार में मौजूद है. हालांकि, रिजर्व बैंक ने भी अभी कहा है कि 2000 रुपए का नोट लीगल टेंडर है और बना रहेगा. इसे सिर्फ सिस्टम में वापस लिया गया है.
19 मई को चलन से बाहर हुए थे 2,000 रुपए के नोट
RBI ने इस साल 19 मई को 2,000 रुपए के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था. RBI ने नागरिकों को 2000 रुपए के नोट बैंक में जमा करने या फिर इन्हें अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदलने के लिए 30 सितंबर 2023 तक का वक्त दिया था.
2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के साथ ही इन नोटों को बैंकों में जमा करने और दूसरे छोटे नोटों से बदलने की भी सुविधा थी. रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि 'चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को बिजनेस की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था. अब यह घटकर 31 अक्टूबर, 2023 को 10,000 करोड़ रुपये रह गया है.
97% से ज्यादा नोट वापस आए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आरबीआई के अनुसार इस तरह 2,000 रुपये मूल्य के कुल नोटों में से 97% से ज्यादा नोट वापस आ चुके हैं. इन नोटों को बैंकों में जमा करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तय की गई थी. ऐसे में बैंकों में अब इन नोटों को जमा नहीं किया जा सकता. लेकिन आपके पास यदि नोट बाकी हैं तो रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफिस में 2,000 रुपये के नोटों को जमा या बदला जा सकता है.
मीडिया में खबर आई थी कि अंतिम तिथि निकलने के बाद 2,000 के नोटों को बदलने या जमा करने के लिए आरबीआई के बाहर लंबी लाइन देखी जा रही है. इतना ही नहीं कुछ लोग तो 300 रुपये प्रति 10000 पर नोट बदलने के लिए लाइन में भी लगे हुए हैं.
11:52 PM IST