RBI के नए सर्कुलर में बैंकों के हित का ध्यान रखा गया है : सुनील मेहता, PNB चेयरमैन
भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह शुक्रवार एनपीए की पहचान के लिए नए नियम जारी किए थे. नए सर्कुलर के तहत बैंकों को कर्ज अदायगी में पहली चूक के 30 दिन के अंदर उस खाते को संकट ग्रस्त खाते के रूप में उल्लेख किया जाना जरूरी होगा.
नए सर्कुलर के मुताबिक, रेजोल्यूशन प्लान के लिए अब कुल लोन की 75 फीसदी वैल्यू वाले कर्जदाताओं की मंजूरी जरूरी होगी. पहले सभी कर्जदाताओं की मंजूरी लेनी होती थी.
नए सर्कुलर के मुताबिक, रेजोल्यूशन प्लान के लिए अब कुल लोन की 75 फीसदी वैल्यू वाले कर्जदाताओं की मंजूरी जरूरी होगी. पहले सभी कर्जदाताओं की मंजूरी लेनी होती थी.
भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह शुक्रवार, 7 जून को फंसे कर्ज यानी एनपीए की पहचान के लिए नए नियम जारी किए थे. नए सर्कुलर के तहत बैंकों को कर्ज अदायगी में पहली चूक के 30 दिन के अंदर उस खाते को संकट ग्रस्त खाते के रूप में उल्लेख किया जाना जरूरी होगा. इससे पहले 1 दिन की चूक को एनपीए के तहत कार्रवाई करना जरूरी था. आरबीआई के 12 फरवरी, 2018 के सर्कुलर को सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 2 अप्रैल को गैर-संवैधानिक बताकर रद्द कर दिया था.
आरबीआई के नए सर्कुलर के मुताबिक, 30 दिन की समीक्षा अवधि के दौरान कर्जदाता रेजोल्यूशन प्लान की रणनीति तय कर सकेंगे. प्लान लागू किया जाता है तो सभी कर्जदाताओं को इंटर-क्रेडिटर एग्रीमेंट (आईसीए) करना होगा. कर्जदाता कानूनी कार्रवाई भी कर सकेंगे.
नए सर्कुलर के मुताबिक, रेजोल्यूशन प्लान के लिए अब कुल लोन की 75 फीसदी वैल्यू वाले कर्जदाताओं की मंजूरी जरूरी होगी. पहले सभी कर्जदाताओं की मंजूरी लेनी होती थी. समीक्षा अवधि से 180 दिन में रेजोल्यूशन प्लान लागू नहीं होता है तो आरबीआई बैंकों से 20 फीसदी अतिरिक्त प्रोविजनिंग के लिए कहेगा. 365 दिन में रेजोल्यूशन प्लान लागू नहीं होने पर 35 फिसदी अतिरिक्त प्रोविजनिंग करना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#ZBizExclusive | देखिए #RBI के नए NPA सर्कुलर पर #PNB के चेयरमैन सुनील मेहता के साथ अनिल सिंघवी की खास बातचीत।@AnilSinghviZEE @pnbindia pic.twitter.com/BTxZuHgAKm
— Zee Business (@ZeeBusiness) 10 जून 2019
आरबीआई के नए सर्कुलर पर पंजबा नेशनल बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने इसे बैलेंस सर्कुलर बताया है. ज़ी बिनजेस से खात बातचीत में मेहता ने कहा कि पुराने सर्कुलर के मुकाबले नए सर्कुलर में बहुत ही सुधार हैं और इसमें बैंकों के हित को भी ध्यान में रखा गया है. पुराने सर्कुलर में जो खामियां थीं वे इसमें दूर कर ली गई हैं. अब जो भी अन्य समस्याएं आएंगी उनको आपस में मिल-बैठ कर दूर कर लिया जाएगा.
नए सर्कुलर के तहत
अब पेमेंट में एक दिन की देरी को डिफॉल्ट नहीं माना जाएगा.
डिफॉल्ट के 30 दिन में लेंडर्स को खाते की समीक्षा करनी होगी.
देरी होने पर बैंकों को अतिरिक्त प्रोविजनिंग करनी होगी.
समीक्षा अवधि खत्म होने के 180 दिन बादल रिजोल्यूशन प्लान लागू होगा.
लेंडर्स को 2000 करोड़ से ऊपर के एनपीए को 180 दिनों में सुलझाना जरूरी.
11:59 AM IST