RBI की मॉनेटरी पॉलिसी के बाद बाजार में गिरावट, जानिए क्या है वजह
शेयर बाजार बुधवार सुबह बढ़त के साथ खुले, लेकिन कुछ ही मिनटों में बाजार लाल निशान पर पहुंच गया. बुधवार को RBI की मॉनेटरी पॉलिसी आनी थी जिससे निवेशक सुबह से ही आशंकाओं से घिरे हुए थे.
आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी के बाद बाजार में आई गिरावट (फाइल फोटो)
आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी के बाद बाजार में आई गिरावट (फाइल फोटो)
शेयर बाजार बुधवार सुबह बढ़त के साथ खुले, लेकिन कुछ ही मिनटों में बाजार लाल निशान पर पहुंच गया. बुधवार को RBI की मॉनेटरी पॉलिसी आनी थी जिससे निवेशक सुबह से ही आशंकाओं से घिरे हुए थे. रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कमी के बावजूद GDP ग्रोथ के लक्ष्य को 7 फीसदी से घटा कर 6.9 फीसदी किए जाने से बाजार में गिरावट शुरू हो गई. कुछ ही देर में शेयर बाजार लाल निशान में ट्रेड करने लगे.
कुछ देर में ही लाल निशान पर आया बाजार
मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा के कुछ ही देर के बाद सेंसेक्स 15.82 अंकों की कमी के साथ 36961.03 पर ट्रेड कर रहा था. जबकि निफ्टी 15.55 अंकों की गिरावट के साथ 10932.70 पर ट्रेड करने लगा. महंगाई दर 3.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन वजहों से गिरा बाजार
आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में कमी के बाद भी बाजार में पैसे का फ्लो बढ़ेगा कि नहीं ये विशेषज्ञों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है. बीपीएन फिनकैप के निदेशक एके निगम ने बताया कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी में महंगाई दर ऊंची रहने और ग्रोथ में कमी आने के आसार देखते हुए बाजार में गिरावट देखी जा रही है. मौद्रिक नीति मॉनेटरी पॉलिसी के अलावा विदेशी निवेशकों के रुख पर भी बाजार की चाल तय होगी.
12:40 PM IST