RBI MPC Meet: FY24 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 7%, तीसरी तिमाही के लिए भी बढ़ाया एस्टिमेट
RBI MPC Meet: गवर्नर शक्तिकांता दास ने GDP के ग्रोथ अनुमान को भी जारी किया. वित्त वर्ष 2024 के लिए GDP का ग्रोथ अनुमान 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी करने का फैसला किया गया है.
RBI MPC Meet: आज भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का ऐलान हुआ, इस दौरान RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ने रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया. इसके अलावा गवर्नर शक्तिकांता दास ने GDP के ग्रोथ अनुमान को भी जारी किया. वित्त वर्ष 2024 के लिए GDP का ग्रोथ अनुमान 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा तीसरी तिमाही के लिए GDP का ग्रोथ अनुमान 6.4 फीसदी रखा है.
Repo Rate में नहीं किया कोई बदलाव
बता दें कि वित्त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी का अनुमान 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.4 फीसदी रखने का फैसला किया गया है. बता दें कि लगातार 5वीं बार केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. आज भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का ऐलान हुआ, जिसके बाद लगातार 5वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया गया.
#WATCH | RBI Governor Shaktikanta Das says, "...Real GDP growth for the current year 2023-24 is projected at 7% - with Q3 at 6.5% and Q4 at 6%. Real GDP growth for Q1 of 2024-25 is projected at 6.7%, for Q2 at 6.5% and for Q3 at 6.4%. The risks are evenly balanced." pic.twitter.com/S7JPd5o3yq
— ANI (@ANI) December 8, 2023
8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ बेहतर
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए बताया कि घरेलू मांग से भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी जारी है और अक्टूबर में 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ बेहतर हो रही है. इसके अलावा लागत खर्च में कमी से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूत हुआ है और ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है. सरकारी खर्चे से निवेश की रफ्तार में तेजी देखी गई और त्योहारी मांग से घरेलू खपत बढ़ी है.
चीनी की कीमतों में तेजी चिंता का विषय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि चीनी की कीमतों में तेजी चिंता का विषय है. इसके अलावा RBI ने महंगाई के अनुमान को भी जारी किया है. FY24 के लिए CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार रखा है और Q3FY24 में CPI अनुमान 5.6% पर बरकरार है. वहीं Q1FY25 CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार है और Q3FY25 CPI अनुमान 4.7 फीसदी तय किया गया है. महंगाई दर 4% पर लाने के लिए RBI का प्रयास जारी है.
10:41 AM IST