RBI ने इन तीन सहकारी बैंक पर कसा शिकंजा, 15 हजार से ज्यादा निकालने पर पाबंदी! ग्राहकों की बढ़ेगी मुश्किलें
The Co-operative Bank News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक (Raigad Sahakari Bank) पर कुछ प्रतिबंध लगाने का काम किया है.
रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना नहीं होंगे यह काम. (पीटीआई फोटो)
रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना नहीं होंगे यह काम. (पीटीआई फोटो)
The Co-operative Bank News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) सरकारी, सहकारी और प्राइवेट बैंकों पर पैनी नजर रखने का काम करती है. पिछले 2 दिन में रिजर्व बैंक ने 3 बैंकों के कारोबार पर रोक लगा दी है. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक (Raigad Sahakari Bank) पर कुछ प्रतिबंध लगाने का काम किया है. जिससे ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
रायगढ़ सहकारी बैंक के अलावा महाराष्ट्र के Nashik Zilla Girna Sahakari Bank और कर्नाटक के Mallikarjuna Pattana Sahakari Bank भी शामिल है. इन बैंकों पर आरबीआई ने कई तरह के अंकुश लगा दिए हैं. बैंक की वित्तीय सेहत खराब होने के मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है. बैंक के ग्राहकों के लिए 15,000 रुपये की निकासी की सीमा लगाई गई है. वहीं रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की अनुमति के बिना यह बैंक पुराने लोन को रिन्यू नहीं कर सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना नहीं होंगे यह काम
इन अंकुशों के बाद तीनों बैंक रिजर्व बैंक की बिना परमिशन लिए किसी को भी लोन नहीं दे सकेगा. इसके साथ ही कोई निवेश नहीं कर सकेगा और नई जमा नहीं स्वीकार कर सकते है. रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि बैंक के ग्राहक अपने बचत और चालू खातों से 15,000 रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे. बता दें कि रिजर्व की तरफ से समय-समय पर बैंकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती रही है. बैंक पर ये अंकुश छह माह तक लागू रहेंगे. रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि रायगढ़ सहकारी बैंक को जारी निर्देशों का आशय उसके बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करना नहीं है.
Raigad Sahakari Bank
ग्राहक 15,000 रुपये ही खाते से निकाल सकते है
नए लोन देने पर रोक
6 महीने तक लागू रहेगी रोक
बैंकिंग लाइसेंस रद्द नहीं, रिजर्व बैंक की निगरानी जारी
Nashik Zilla Girna Sahakari Bank Limited
कामकाज पर रोक
लोन नहीं दे सकते
बैंक के डिपॉजिट से कोई भी पूंजी नहीं निकाली जा सकती
लाइसेंस रद्द नहीं, वित्तिय स्थिति में सुधार तक रिजर्व बैंक की निगरानी
6 महीने तक लागू रहेंगे ये अंकुश
99.87% डिपोजिटर्स DICGC इंश्योरेंस के अंतर्गत कवर
Mallikarjuna Pattana Sahakari Bank Niyamita, Maski, Karnataka
कामकाज पर रोक
लोन नहीं दे सकते
बैंक के डिपॉजिट से कोई भी पूंजी नहीं निकाली जा सकती
लाइसेंस रद्द नहीं, वित्तिय स्थिति में सुधार तक रिजर्व बैंक की निगरानी
6 महीने तक लागू रहेंगे ये अंकुश
03:18 PM IST