RBI ने इन दो बड़े बैंकों पर लगाया जुर्माना, भरने होंगे 6 करोड़ रुपए
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसने ड्युश बैंक ए.जी. जर्मनी और जम्मू और कश्मीर बैंक लि. पर विभिन्न मानदंडों का उल्लंघन करने को लेकर जुर्माना लगाया है.
आरबीआई ने यह कार्रवाई बैंकिंग नियम अधिनियम 1949 के तहत की है. (फोटो : जी न्यूज)
आरबीआई ने यह कार्रवाई बैंकिंग नियम अधिनियम 1949 के तहत की है. (फोटो : जी न्यूज)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि उसने ड्युश बैंक ए.जी. जर्मनी और जम्मू और कश्मीर बैंक लि. पर विभिन्न मानदंडों का उल्लंघन करने को लेकर जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि 5 नवंबर के उसके आदेशों के अनुसार ड्युश बैंक ए.जी. पर 3.01 करोड़ रुपये व जम्मू और कश्मीर बैंक पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
केवाईसी उल्लंघन पर लगा जुर्माना
दोनों बैंकों पर लगाया गया यह भारी जुर्माना आरबीआई के इनकम रिकॉगनिशन एंड एस्सेट क्लासिफिकेशन (आईआरएसी), नो योर कस्टमर/एंटी-मनी लांडरिंग (केवाईसी/एएमएल) मानदंडों के उल्लंघन के कारण लगाया गया है.
आरबीआई ने यह कार्रवाई बैंकिंग नियम अधिनियम 1949 के तहत की है, जिसे दोनों बैंकों द्वारा शीर्ष बैंक के निर्देशों के पालन करने में विफल रहने पर लागू किया गया है.
TRENDING NOW
एजेंसी इनपुट के साथ
10:22 AM IST