सरकार और रिजर्व बैंक के बीच मतभेद खत्म, इन्हें मिली मुद्दे सुलझाने की जिम्मेदारी
सरकार और रिजर्व बैंक के बीच सोमवार को हुई बैठक के बाद दोनों के बीच बना तनातनी का माहौल काफी ठंडा पड़ गया. रिजर्व बैंक के पास पूंजी का कितना आरक्षित भंडार रहना चाहिये इस विवादित मुद्दे को एक विशेषज्ञ समिति के हवाले करने पर दोनों के बीच सहमति बनी है.
रिजर्व बैंक की बोर्ड बैठक में आपसी सहमति से सुलझे मुद्दे (फाइल फोटो)
रिजर्व बैंक की बोर्ड बैठक में आपसी सहमति से सुलझे मुद्दे (फाइल फोटो)
सरकार और रिजर्व बैंक के बीच सोमवार को हुई बैठक के बाद दोनों के बीच बना तनातनी का माहौल काफी ठंडा पड़ गया. रिजर्व बैंक के पास पूंजी का कितना आरक्षित भंडार रहना चाहिये इस विवादित मुद्दे को एक विशेषज्ञ समिति के हवाले करने पर दोनों के बीच सहमति बनी है. छोटे उद्योगों के फंसे कर्ज के पुनर्गठन के मुद्दे पर केन्द्रीय बैंक खुद विचार करेगा. रिजर्व बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल की सोमवार की बहुचर्चित बैठक नौ घंटे तक चली. इस बैठक में रिजर्व बैंक के पास आरक्षित पूंजी कोष की उचित सीमा तय करने के लिये जिस विशेषज्ञ समिति के गठन पर सहमति बनी है उसके सदस्यों के बारे में सरकार और रिजर्व बैंक दोनों मिलकर फैसला करेंगे.
बनेगी विशेषज्ञ कमेटी
केन्द्रीय बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार , ‘निदेशक मंडल ने आर्थिक पूंजी ढांचे की रूपरेखा (ईसीएफ) के परीक्षण के लिये एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का फैसला किया है. समिति के सदस्यों उसकी कार्य शर्तों को सरकार और रिजर्व बैंक दोनों मिलकर तय करेंगे.’ रिजर्व बैंक का पूंजी आधार इस समय 9.69 लाख करोड़ रुपये है. रिजर्व बेंक के स्वतंत्र निदेशक और स्वदेशी विचार एस. गुरुमूर्ति तथा वित्त मंत्रालय चाहते हैं कि इस कोष को वैश्विक मानकों के अनुरूप कम किया जाना चाहिये.
बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में जिस विशेषज्ञ समिति के गठन का फैसला किया गया है वह इस कोष के उचित स्तर के बारे में अपनी सिफारिश देगी. रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में केनद्रीय निदशेक मंउल की बैठक सोमवार को हुई. यह बैठक वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बीच कुछ मुद्दों में गहरे मतभेद पैदा होने के बीच हुई. बैंकों के लिये बेसल नियामकीय पूंजी ढांचा रूपरेखा, छोटे उद्योगों के फंसे कर्ज के मामले में पुनर्गठन योजना, कमजोर बैंकों के लिये जारी त्वरित सुधारात्मक कारवाई (पीसीए) के नियमों और आर्थिक पूंजी रूपरेखा ढांचे को लेकर दोनों के बीच मतभेद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपसी सहमति से सुलझे मुद्दे
सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान किसी भी प्रस्ताव पर मतदान की नौबत नहीं आई. डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन ने बोर्ड के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. विश्वनाथन रिजर्व बैंक में बैंकिंग नियमन और निरीक्षण विभाग के प्रभारी हैं. निदेशक मंडल ने रिजर्व बैंक को सलाह दी कि वह छोटे उद्योगों के मामले में फंसे कर्ज वाली इकाइयों के लिये एक पुनर्गठन योजना लाने पर विचार करे. इसके लिये वह 25 करोड़ रुपए तक की कुल ऋण सुविधा तय कर सकता है. बैठक में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर सहित ज्यादातर स्वतंत्र निदेशक उपस्थित थे. बैंकों के त्वरित सुधारात्मक कारवाई के मामले में यह तय किया गया कि इस मुद्दे को रिजर्व बैंक का वित्तीय निरीक्षण बोर्ड देखेगा. सार्वजनिक क्षेत्र के 21 में से 11 बैंक पीसीए फ्रेमवर्क के तहत लाये गए हैं.
09:29 AM IST