बैंकों के कंज्यूमर सर्विसेस में सुधार के लिए RBI ने बनाई कमेटी, शिकायतों के निपटारे की प्रकिया में होगा सुधार
Reserve Bank of India News: रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि इस छह-सदस्यीय कमेटी का प्रमुख पूर्व डिप्टी गवर्नर बी पी कानूनगो को बनाया गया है.
बैंकों के उपभोक्ता सेवाओं में सुधार के लिए रिजर्व बैंक ने कमेटी बनाई है. (फोटो: पीटीआई)
बैंकों के उपभोक्ता सेवाओं में सुधार के लिए रिजर्व बैंक ने कमेटी बनाई है. (फोटो: पीटीआई)
Reserve Bank of India News: बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों के निपटारे की प्रकिया में सुधार किया जाएगा. कस्टमर की शिकायतों की सर्विस को रिव्यू करने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने कमेटी बनाई है. इस 6 सदस्य कमेटी में 5 मेंबर और 1 चेयरमैन होंगे. रिजर्व बैंक रेगुलेटेड सभी संस्थाओं पर ये नियम लागू होंगे. 3 महीने में यह कमेटी अपनी रिपोर्ट सौपेंगी.
बैंकों के अलावा एनबीएफसी दूसरी वित्तीय संस्थानों की उपभोक्ता सेवा की क्वालिटी, प्रभाव और प्रचुरता का मूल्यांकन यह समिति करेगी. रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि इस छह-सदस्यीय समिति का प्रमुख पूर्व डिप्टी गवर्नर बी पी कानूनगो को बनाया गया है.
RBI Constitutes Committee for Review of Customer Service Standards in RBI Regulated Entitieshttps://t.co/rI5aIy5AbJ
— ReserveBankOfIndia (@RBI) May 23, 2022
कमेटी तीन महीने में देगी रिपोर्ट
समिति को तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है. कमेटी को बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और दूसरे रेगुलेटेड यूनिट्स की उपभोक्ता सेवाओं की गुणवत्ता, असरकारिता और प्रचुरता को परखकर अपना आकलन पेश करना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा समिति डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन के बदलते हुए दौर में उपभोक्ता सेवा परिदृश्य (consumer service scenario) की बदलती हुई जरूरतों की भी समीक्षा करेगी. समिति यह सुझाव भी देगी कि उपभोक्ता सेवाओं को ज्यादा असरदार बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस समिति में कानूनगो के अलावा भारतीय बैंक संघ के प्रमुख ए के गोयल, आईडीआरबीटी के पूर्व निदेशक ए एस रामाशास्त्री, एआईबीडीए की मानद सचिव अमिता सहगल, मुंबई विश्वविद्यालय की प्रोफेसर राजश्री एन वर्हादी और आरबीआई के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार शर्मा भी शामिल हैं.
09:19 PM IST