PNB 1000 करोड़ से अधिक के छह एनपीए खातों की करेगा बिक्री, जानें किन कंपनियों का है बकाया
PNB : संपत्ति पुनर्गठन कंपनियां (एआरसी), गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) तथा अन्य बैंक और वित्तीय संस्थान इन खातों के अधिग्रहण के लिए अपनी बोलियां 26 जून तक जमा कर सकते हैं. बोलियां उसके अगले दिन खोली जाएंगी.
छह एनपीए खातों के लिए आरक्षित मूल्य 342 करोड़ रुपये रखा गया है.(रॉयटर्स)
छह एनपीए खातों के लिए आरक्षित मूल्य 342 करोड़ रुपये रखा गया है.(रॉयटर्स)