पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स के लिए गुड न्यूज, अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी मिलेगी ओवरड्राफ्ट की सुविधा
PNB Overdraft: पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स अब फिस्क्ड डिपॉजिट पर ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके साथ ही उनके लिए एक प्री-क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
PNB Overdraft: पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स को अब फिक्स्ड डिपॉडिट (PNB Fixed Deposit) पर एक नई सुविधा मिलेगी. बैंक ने बताया कि अब PNB के एफडी पर आपको ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्हें बस कुछ क्लिक और एक ओटीपी का सहारा लेना होगा. इसके साथ ही उन्हें ब्याज दर में भी रियायत मिलेगी. बैंक ने कस्टमर्स के लिए एक प्री-क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया है. जिसका फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनका सैलरी अकाउंट बैंक में है.
क्या है पंजाब नेशनल बैंक की ओवरड्राफ्ट सुविधा
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने कस्टमर्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ओवरड्राफ्ट की नई सर्विस शुरू की है. इसका फायदा कस्टमर्स को पीएनबी के मोबाइल ऐप PNB One पर मिलेगा. कस्टमर्स बस कुछ ही क्लिक और एक OTP के साथ इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. वहीं पीएनबी वन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन करने पर ब्याज दर पर 0.25 प्रतिशत की रियायत है.
Bringing banking online, two products at a time! MD & CEO Sh.Atul Kumar Goel along with top executives of the bank launched Pre-Qualified Credit Card & Online Overdraft against Fixed Deposit via PNB One Mobile banking app.
— Punjab National Bank (@pnbindia) August 22, 2022
प्री-क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड हुआ लॉन्च
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सोमवार को बीमा कवरेज सहित कई अन्य सुविधाओं के साथ अपने पूर्व-योग्य क्रेडिट कार्ड को लॉन्च करने की भी घोषणा की है. यह सुविधा वेतन खाता ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी और वे मोबाइल बैंकिंग ऐप पीएनबी वन, वेबसाइट या इंटरनेट बैंकिंग सेवा (आईबीएस) के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. पीएनबी के कस्टमर्स को ये कार्ड दो प्लेटफॉर्म RuPay और Visa के तहत मिलेंगे.
पीएनबी लेकर आ रहा मेगा ई-ऑक्शन
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने कस्टमर्स के लिए 25 अगस्त को एक मेगा ई-ऑक्शन भी लेकर आ रहा है, जहां वे सस्ते में बोली लगाकर अपने लिए घर, मकान या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. नीलामी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन यानी कि ई-ऑक्शन (e-Auction) के जरिए की जाएगी.
Your search for affordable residential and commercial properties will come to an end here!
— Punjab National Bank (@pnbindia) August 22, 2022
Log on to e-Bikray portal https://t.co/N1l10rJGGS for bidding.#Auction #bidding #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/0SQWa33DdQ
किन प्रॉपर्टी की होगी नीलामी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से इस सिलसिले में ट्वीट कर जानकारी दी गई है और बताया गया है कि सस्ते दाम में प्रॉपर्टी या घर खरीदा जा सकता है. इस नीलामी में रिहायशी मकानों के साथ ही कमर्शियल प्रॉपर्टी भी खरीदी जा सकती है. ये नीलामी 25 अगस्त से शुरू होगी.
08:57 PM IST