PIB Fact Check: यात्रा के दौरान 12 घंटे में हुई वापसी तो, नहीं चुकाना होगा टोल टैक्स! जानें खबर से जुड़ा सारा सच
हाल ही में टोल टैक्स से जुड़ा एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां कहा गया है कि 12 घंटे में वापसी होने पर यात्री को टैक्स नहीं देना होगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए किस्म के मैसेज और सूचनाएं वायरल होती हैं. बड़ी संख्या में बिना जांचे यूजर्स इन्हें शेयर भी कर देते हैं. लेकिन सोशल मीडिया के जहां कई फायदे हैं तो उन्हीं में से एक बड़ा नुकसान भी है. लापरवाही से शेयर किए गए ये मैसेज अनजाने में किसी इंसान को लाखों का चूना भी लगा सकते हैं. ऐसे में हाल ही में केंद्रीय मंत्री का हवाला देते हुए एक मैसेज सामने आया है जहां कहा गया है कि अगर कोई यात्री 12 घंटे में यात्रा से वापिस लौट आता है तो उसे टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा. सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मैसेज से जुड़ी सच्चाई शेयर की है.
एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह फर्जी दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री @nitin_gadkari के आदेशानुसार अगर आप अपनी यात्रा के दौरान 12 घंटे में वापस आ सकते हैं तो आपको रिटर्न जर्नी का कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 21, 2022
▶️ @MORTHIndia द्वारा यह आदेश जारी नहीं किया गया है pic.twitter.com/2vJGpdrJYB
क्या कहता है मैसेज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस मैसेज में कहा गया है कि अगर आप टोल प्लाजा पर पर्ची कटवाते हैं तो आपसे पूछा जाता है कि आप एक साइड की या फिर दोनों साइड की पर्ची कटवाएंगे. तो ऐसे में आपको उन्हें कहना है कि पर्ची 12 घंटे की दें. ऐसा कहने पर आपको पैसा नहीं देना होगा. नीचे निवेदक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम भी मेंशन किया गया है. भारत सरकार का नाम भी यहां देखा जा सकता है. लेकिन भारत सरकार ने ये साफ किया कि ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है.
सरकार ने खोली पोल
भारत सरकार ने ट्वीट के जरिए ये साफ किया कि इस तरह का कोई भी दावा सरकार द्वारा नहीं किया गया है. ये दावा पूरी तरह फर्जी है. और इस पर यकीन न करें.
फ्रॉड से रहें सावधान
सरकार आए दिन आम जनता से ये अपील करती है कि इस तरह के फेक मैसेज और फ्रॉड से सावधान रहें. और हमेशा इनकी जांच करें. किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को अपना सोर्स न मानें. सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें. ऐसे किसी भी अनजान मैसेज पर भरोसा आपको लाखों का चूना भी लगा सकता है. आए दिन इस तरह के फ्रॉड देखने में भी आते हैं. जहां सिर्फ लिंक और मैसेज पर क्लिक करने से बैंकों से जमा पैसा चोर उड़ा ले जाते हैं. इसलिए सावधानी ही बचाव है.
06:24 PM IST