Alert! सरकार ने दी लॉटरी फ्रॉड को लेकर चेतावनी, फर्जी कॉल, SMS, ईमेल से रहें सावधान- डूब सकता है आपका पैसा
Pib Fact Check Lottery Fraud Alert: क्या आपको भी लॉटरी से संबंधित संदिग्ध मैसेज, ईमेल या कॉल प्राप्त हो रहे हैं? लॉटरी से संबंधित ऐसे फर्जी मैसेज, कॉल और ईमेल से सावधान रहें.
Pib Fact Check Lottery Fraud Alert: देश में इन दिनों फर्जी कॉल, फेक अकाउंट और फेक ब्रांड से काफी परेशान हैं. दरअसल कई हैकर्स हैं, जो लोगों के साथ लॉटरी से संबंधित फ्रॉड (Lottery Fraud) कर रहे हैं. हैकर्स लोगों के फोन पर उन्हें मैसेज कर लॉटरी जीतने का झांसा देते हैं. इसमें वो लोगों के सामने पॉपुलर ब्रांड्स के नाम लेते हैं, ताकि वो जाल में फंस जाएं. दरअसल हाल ही में सरकार की तरफ से कुछ ऐसी नकली लॉटरी योजनाएं भारत सरकार (Indian Government) के नाम से की जा रही है. यह अवैध रूप से लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए उपयोग कर रही हैं कि वे प्रामाणिक हैं. इसे देखते हुए सरकार ने हाल ही में एक ऑनलाइन एडवाइजरी में नागरिकों को ऐसी योजनाओं से सावधान किया है.
क्या आपको भी लॉटरी संबंधित संदिग्ध मैसेज, ईमेल या कॉल प्राप्त हो रहे हैं?#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 8, 2022
▶️ऐसे फर्जी लॉटरी संबधित संदेशों, कॉल और ईमेल के प्रति सावधान रहें।
▶️ये ठगों द्वारा आर्थिक धोखाधड़ी के प्रयास होते हैं।
▶️यह #PIBFacTree देखें और खुद को ठगी का शिकार होने से बचाएं। pic.twitter.com/KJzfX8rkT8
भारत सरकार (Indian Government) के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने ऑफिशियली फैक्ट चेक हैंडल से जारी एडवाइजरी में लिखा, 'क्या आपको भी लॉटरी से संबंधित संदिग्ध मैसेज, ईमेल या कॉल प्राप्त हो रहे हैं? लॉटरी से संबंधित ऐसे फर्जी मैसेज, कॉल और ईमेल से सावधान रहें. ये ठगों द्वारा आर्थिक धोखाधड़ी के प्रयास होते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लॉटरी घोटाले से सतर्क रहें
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
पीआईबी ने लोगों को इस तरह के स्कैम के लालच में आकर अपने पर्सनल या बैंकिंग डिटेल साझा नहीं करने की सलाह दी.' बता दें PIB Fact Check ने सभी नागरिकों को सतर्क करने के लिए धोखाधड़ी के खिलाफ मदद के रूप में FacTree बनाया है. इस ट्री में PIB ने अपने नागरिकों को हैकर्स से बचाव कपने की ट्रिक्स दी हैं.
#PIBFacTree में खुद को ठगी का शिकार होने से बचाएं
- भारत सरकार के नाम से कई फर्जी लॉटरी स्कैम चलाए जा रहे हैं.
- धोखेबाजों के द्वारा ऐसे किसी लॉटरी जीतने का फोन कॉल/ई-मेल/संदेश आए तो तुरंत सतर्क हो जाएं.
- अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल आदि साझा ना करें.
- स्पैम या अनचाहे मेल को तुरंत डिलीट कर दें.
05:59 PM IST