SBI ने एक महीने में दूसरी बार FD पर घटाई ब्याज दर, यहां जानें नई दरें
Written By: सौरभ सुमन
Wed, Mar 11, 2020 12:59 PM IST
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) कराने वाले कस्टमर्स को झटका दिया है. बैंक ने एफडी (FD) पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है. एसबीआई की एफडी पर नई ब्याज दरें 10 मार्च 2020 से लागू हो गई हैं. इसमें शॉर्ट टर्म की एफडी के ब्याज पर सबसे ज्यादा कटौती की है. बैंक ने एक ही महीने में यह दूसरी बार ब्याज दर में कटौती की है. हालांकि यह कटौती कुछ चुनिंदा अवधि वाली एफडी में की गई है.
1/5
7 दिन से 45 दिनों तक की एफडी
2/5
इन अवधि की एफडी पर बदलाव नहीं
TRENDING NOW
3/5
इन अवधि के लिए 0.10 प्रतिशत हुई कटौती
4/5
सीनियर सिटीजन पर भी असर
5/5