SBI में पीपीएफ में निवेश के बारे में यहां जानिए सबकुछ, लंबे समय में आपके आएगा काम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Feb 18, 2020 05:30 PM IST
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत अन्य कई बैंक और डाकघर (India Post) सार्वजनिक भविष्य निधि यानी (PPF) अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं. अगर आप एसबीआई के कस्टमर हैं तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पीपीएफ इनकम टैक्स में छूट के साथ अच्छे रिटर्न भी देता है. आप चाहें तो अपने स्वयं के नाम के साथ-साथ नाबालिग की ओर से पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं. हां, हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के नाम पर पीपीएफ खाते खोलने की अनुमति नहीं है.
1/5
निवेश के लिए मिनिमम राशि
2/5
कितना मिलता है ब्याज
PPF में जमा राशि पर ब्याज दर हर तीन महीने यानी तिमाही आधार पर सरकार द्वारा तय की जाती है. वर्तमान में यह 7.90 प्रतिशत सालाना है. ब्याज का कैलकुलेशन मिनिमम बैलेंस राशि (पीपीएफ खाते में) महीने के पांचवें दिन और अंत के बीच की जाती है. एसबीआई के मुताबिक, निवेशक हर साल प्राप्त ब्याज 31 मार्च को भुगतान किया जाता है.
TRENDING NOW
3/5
निवेश कब होता है मेच्योर
4/5