देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है. एसबीआई (SBI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि बैंक क्रिसमस और नया साल खुशियां लाए बेमिसाल. हमारे विशेष ऑफर्स के संग उत्सव का आनंद लें.
1/4
जीरो प्रोसिंग चार्ज पर लें लोन
SBI ने ट्वीट में कहा, जीरो प्रोसेसिंग चार्ज और आकर्षक ब्याज दर जैसे ऑफर्स के साथ अब तक के सबसे आनंदमय उत्सव के लिए तैयार हो जाएं. अधिक जानकारी के लिए YONO ऐप पर अभी आवेदन करें या http://bank.sbi पर जाएं.
2/4
आसान किस्तों पर लें लोन
SBI के मुताबिक, ग्राहक एसबीआई योनो (SBI YONO) ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बैंक आसान किस्तों पर लोन उपलब्ध करा रहा है. पर्सनल लोन (Personal Loan) 1,898 रुपये प्रति लाख, गोल्ड लोन (Gold Loan) 3,161 रुपये प्रति लाख और कार लोन (Car Loan) 1,586 रुपये प्रति लाख से शुरू होगी.
आपको बता दें कि SBI ने 31 जनवरी 2023 तक के होम लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज माफ किया है. यह ऑफर सभी सेगमेंट में खरीदारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह छूट बैलेंस ट्रांसफर के मामलों पर भी लागू होगी.
4/4
सोच समझकर निवेश करें
अपने पैसे को ऐसी संदिग्ध योजनाओं में निवेश नहीं करें, जो कम समय में अत्यधिक रिटर्न का आश्वासन देती हैं. आपकी सुरक्षा के लिए कुछ सुझाव इस प्रकार हैं- प्रस्ताव के नियम और शर्तों को सावधानी से पढ़ें. कम समय में असाधारण रिटर्न की पेशकश करने वाली स्कीम में निवेश करने से पहले सोचें. अप्रमाणित जानकारी या फॉरवर्ड किए हुए संदेशों के आधार पर निवेश नहीं करें. अनियमित संस्थाओं में निवेश नहीं करें. निवेश करने से पहले अपनी जोखिम क्षमता को परख लें.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.