लॉकडाउन में हो अगर पैसों की कमी, तो SBI समेत ये 8 बैंक करेंगे आपकी मदद
Written By: अंकिता वर्मा
Thu, Mar 26, 2020 03:36 PM IST
दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने के बीच अगर आपको इमरजेंसी लोन (Emergency Loan) की जरूरत है तो कई सरकारी बैंक ये सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. इनमें SBI, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) शमिल है.
1/7
कोविड इमरजेंसी लोन
SBI ने लॉकडाउन के समय लोन उपलब्ध कराने वाले बैंकों में सबसे पहले यह सुविधा दी थी. SBI के मुताबिक COVID-19 Emergency Credit Line के तहत ग्राहक को लोन मुहैया कराया जाएगा. वे इमरजेंसी क्रेडिट लाइन के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसकी जानकारी SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. यह लोन सर्विस 30 जून तक रहेगी. लोन का इंट्रेस्ट रेट 7.5% होगा जबकि इसे 12 महीने के लिए दिया जाएगा.
2/7
एसबीआई
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने बड़े उद्योगों, छोटे उद्योगों, खुदरा ग्राहकों, पेंशनभोगियों और स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए अतिरिक्त वित्तपोषण की सुविधा घोषित की है. इंडियन बैंक के मुताबिक India COVID-19 Emergency Loan के तहत वर्किंग कैपिटल के 10 प्रतिशत तक अतिरिक्त फंडिंग की सुविधा मिलेगी. यह कर्ज 36 माह के लिए मिलेगा, जिस पर शुरुआती 6 माह तक की रोक अवधि शामिल होगी. इस कर्ज पर 1 साल की सीमा लागत आधारित ब्याज दर लागू होगी. बैंक ने कहा है कि वह बड़े उद्योग समूहों और मध्यम उद्यमों को इस कर्ज की पेशकश कर रहा है जो कि कर्जदारों की मानक श्रेणी में शामिल हैं.
TRENDING NOW
3/7
इंडियन ओवरसीज बैंक
4/7
इंडियन बैंक
5/7
कैनरा बैंक
6/7