SBI के इस अकाउंट पर बैंक दे रहा कई खास सुविधाएं, घर बैठे ऐसे मिनटों में खोले खाता
Written By: अमित कुमार
Mon, May 18, 2020 02:42 PM IST
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State bank of india) ने एक स्पेशल सेविंग्स अकाउंट की शुरुआत की है. इस सेविंग्स अकाउंट में ग्राहकों को कई खास सुविधाएं मिलती हैं, जोकि दूसरे बचत खाते में नहीं मिलती है. बैंक ने इस खाते को बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (SBI BSBD Account) का नाम दिया है. इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मेंनटेन करने की टेंशन नहीं है. इसके साथ ही इसमें फ्री ATM और डेबिट कार्ड जैसी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. आइए आपको इस खाते की सुविधाओं के बारे में बताते हैं-
1/5
इस अकाउंट में मिलेंगी कई सुविधाएं
ग्राहक को इस खाते को खुलवाने के लिए बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है. आप इसे एसबीआई की नेट बैंकिग से घर बैठे ही खुलवा सकते हैं. SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, SBI अकाउंट होल्डर को इस खाते पर RuPay एटीएम-कम-डेबिट कार्ड फ्री में दिया जाता है. इसके कार्ड पर आपको किसी भी तरह का एन्युअल मेंटेनेंस चार्ज नहीं देना होगा.
2/5
मिलेंगी कई फायदे
इस खाते पर आपको इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट चैनल्स के जरिए क्रेडिट या रिसीप्ट की सेवाएं भी मुफ्त होंगी. इसमें NEFT और RTGS भी शामिल है. केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए चेक के डिपॉजिट या कलेक्शन की सेवाएं भी बिल्कुल मुफ्त में मिलेंगी. इसके अलावा अगर आपका अकाउंट इनऑपरेटिव हो जाता है तो आपको इस एक्टिवेट कराने के लिए भी कोई एक्सट्रा पैसा नहीं देना होगा. इसके अलावा एक महीने में आपको चार बार विड्रॉल की लिमिट मिलेगी. इसमें SBI व अन्य बैंकों के ATM से विड्रॉल शामिल होगा. साथ ही, एईपीएस और ब्रांच से विड्रॉल भी शामिल होगा.
TRENDING NOW
3/5
कैसे खुलवा सकते हैं खाता
4/5