ये चार सरकारी बैंक सेविंग्स अकाउंट पर दे रहे शानदार ब्याज,जान लें कहां पैसा लगाना होगा फायदेमंद
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jun 10, 2022 03:15 PM IST
savings account interest rates: जब से रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है, बैंकों ने सेविंग्स अकाउंट यानी बचत खाते (savings account) में जमा राशि पर भी ब्याज दर में बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी है. ऐसे में लंबे समय से कम ब्याज की वजह से बचत खाते में ज्यादा राशि रखने के ट्रेंड में बदलाव देखा गया. लेकिन अब ब्याज में बढ़ोतरी होने से जमा में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. पब्लिक सेक्टर के चार बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक सेविंग्स अकाउंट पर बेहद आकर्षक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. आइए,समझते हैं कौन कितना दे रहा रिटर्न.
1/5
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बचत खाता
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बचत खाता पर 3.55 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक 50 लाख रुपये तक के बचत खाते (savings account)की बैलेंस राशि पर 2.75 प्रतिशत, बचत खाते में 50 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बैलेंस राशि पर 2.90 प्रतिशत ऑफर कर रहा है. इसी तरह, 100 करोड़ से लेकर 500 करोड़ रुपये तक जमा पर 3.10 प्रतिशत की ब्याज दर है. 500 करोड़ रुपये से 1000 करोड़ रुपये तक की जमाओं पर 3.40 प्रतिशत और 1000 करोड़ रुपये से अधिक की शेष राशि पर 3.55 प्रतिशत ब्याज दर है.
2/5
केनरा बैंक की सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज
पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक भी सेविंग्स अकाउंट पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक 50 लाख से लेकर ₹100 करोड़ रुपये से कम की बैलेंस राशि के लिए 2.90% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इसी तरह, 100 करोड़ से लेकर ₹500 करोड़ से कम के लिए ब्याज दर 3.05% है. फिर ₹500 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ रुपये से कम के लिए ब्याज दर 3.35% है और सबसे ज्यादा 3.50% ब्याज दर (savings account interest rate)1000 करोड़ से ज्यादा की बैलेंस राशि पर लागू है.
TRENDING NOW
3/5
बैंक ऑफ बड़ौदा का रेट
पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा के बचत खाताधारकों को बैंक 1 लाख से लेकर ₹100 करोड़ रुपये से कम की बैलेंस राशि के लिए 2.75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इसी तरह, 100 करोड़ से लेकर ₹200 करोड़ से कम के लिए ब्याज दर 2.85% है. फिर ₹200 करोड़ से लेकर 500 करोड़ रुपये से कम के लिए ब्याज दर 3.05% है. इसके अलावा 500 करोड़ रुपये से लेकर 1000 करोड़ से कम की की बैलेंस राशि पर 3.05% ब्याज दर (savings account interest rate) लागू है.1000 करोड़ रुपये से ज्यादा पर 3.30% ब्याज दर लागू है.
4/5
पंजाब एंड सिंध बैंक का रेट
5/5