गलती से दूसरे अकाउंट में पैसा हो गया ऑनलाइन ट्रांसफर! न करें चिंता अपनाएं ये तरीका
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Mar 22, 2020 04:39 PM IST
रीयल टाइम में किसी को भी ऑनलाइन (Online) पैसा (Money) भेजने की सुविधा आज बेहद आसान है. यह महज कुछ क्लिक्स में पूरी हो जाती है. लेकिन, यह सुविधा जितनी आसान है, इसमें उतना ही जोखिम भी है. जरा सी चूक मसलन, एक जीरो के बढ़ने और एक गलत नंबर की फीडिंग पर पैसा किसी और अकाउंट (Account) में भी ट्रांसफर हो सकता है. ऐसे में कुछ जरूरी बातें हैं जो याद रखनी चाहिए.
1/5
इस तरह मिल सकता है पैसा वापस
अगर गलती से आपने दूसरे के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया है तो इसे वापस हासिल किया जा सकता है. पहला, किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर बैंक को तत्काल सूचना दें. आपकी सूचना के आधार पर बैंक उस व्यक्ति के बैंक को सूचना देगा, जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हो गया है. बैंक उस व्यक्ति से गलत ट्रांसफर हुए पैसा को वापस करने की अनुमति मांगेगा.
2/5
केस दर्ज कराने का भी है प्रावधान
TRENDING NOW
3/5
कब करें इससे जुड़ी शिकायत
4/5