ICICI बैंक से उधार लेंगे तो साथ में मिलेगा डेबिट कार्ड, आएगा इस काम
Wed, Oct 07, 2020 11:33 am
ICICI Bank ने ग्राहकों के लिए नई तरह की सुविधा शुरू की है. इसके तहत Loan against security (LAS) पर ग्राहकों को Digital डेबिट कार्ड दिया जाएगा. ये कार्ड वीजा प्लेटफॉर्म (Visa platform) पर उपलब्ध है. इस कार्ड से कस्टमर कोई भी शॉपिंग कर पाएंगे. ग्राहक कार्ड से सभी दुकानों पर POS और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए पेमेंट कर पाएंगे.
1/5
उधार लेंगे तो साथ में मिलेगा डेबिट कार्ड

बैंक के मुताबिक, वह देश का पहला बैंक है जिसने यह सुविधा RBI की इजाजत देने के बाद शुरू की है. RBI ने बैंकों को OD सुविधा का फायदा लेने वाले ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी करने की इजाजत दी है. यह पर्सनल लोन जैसा है जिसमें कोई विशिष्ट एंड-यूज प्रतिबंध नहीं है. डेबिट कार्ड नए ग्राहकों को जारी किया जाएगा, जो यह लोन लेगा. LAS अकाउंट के renewal पर कार्ड अपने आप रिन्यू हो जाएगा.
2/5
नए ऑफर के साथ लोन

ग्राहकों के लोन लेने के एक बिजनेस डे में डिजिटल क्रेडिट कार्ड जारी हो जाएगा. इसे बैंक के मोबाइल ऐप iMobile पर एक्सेस किया जा सकेगा. इस डिजिल कार्ड का इस्तेमाल करके ग्राहक ऑनालइन ट्रांजैक्शन करना शुरू कर सकते हैं. उन्हें 7 कारोबारी दिनों में कार्ड मिल जाएगा. बैंक के मौजूदा ग्राहकों को भी जल्द ही यह कार्ड दिया जाएगा.
3/5
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन

4/5
होम उत्सव

5/5
खरीद सकते हैं मकान
