Credit Card Usage Tips: इन 5 गलतियों से खुद को बचा लिया तो मुनाफे का सौदा बन जाएगा क्रेडिट कार्ड
Written By: सुचिता मिश्रा
Fri, May 03, 2024 08:00 AM IST
क्रेडिट कार्ड का चलन आजकल तेजी से बढ़ा है. इसका कारण है कि ये इमरजेंसी के समय काम आता है. इसके जरिए आप लोन के तौर पर रकम इस्तेमाल कर सकते हैं और ग्रेस पीरियड में इसे बिना ब्याज के चुका भी सकते हैं. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक रिवॉर्ड, कैशबैक, छूट, ऑफर वगैरह भी दिए जाते हैं. अगर क्रेडिट कार्ड को तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो ये आपके सिबिल स्कोर को काफी अच्छा कर सकता है, लेकिन इसके इस्तेमाल में गलती की तो ये क्रेडिट स्कोर को बिगाड़ भी सकता है. इसलिए अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो इसे यूज करते समय कुछ बातों का विशेष खयाल रखें.
1/5
खर्च की लिमिट का रखें ध्यान
अगर आपकी कमाई कम है और आप अपने खर्चों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड की मदद लेते हैं तो इसकी एक लिमिट तय करें. क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट से 30% तक ही खर्च करें. इससे ज्यादा न करें. मान लीजिए आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा 1 लाख है, तो आप ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 30,000 रुपए तक ही खर्च करें. इससे ज्यादा नहीं वरना आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पर बुरा असर पड़ता है.
2/5
ड्यू डेट मिस न करें
TRENDING NOW
3/5
ऑफर्स या डिस्काउंट के चक्कर शॉपिंग न करें
ऑफर्स या डिस्काउंट के चक्कर में जबरदस्ती क्रेडिट कार्ड से खरीददारी न करें. जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करें. सस्ती चीजों को देखकर कई बार हम अपना बजट गड़बड़ कर बैठते हैं. इससे आप कर्ज के जंजाल में भी उलझ सकते हैं. अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके बड़ी खरीदारी करने से पहले हमेशा रीपेमेंट के बारे में सोचें.
4/5
एक क्रेडिट कार्ड से ज्यादा रखने से बचें
अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है और उससे काम चल रहा है, तो दूसरे क्रेडिट कार्ड लेकर आप अपने लिए ही मुश्किल बढ़ाएंगे क्योंकि क्रेडिट कार्ड के होने से कई बार फिजूल खर्च भी बढ़ता है. एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने पर कई बार खर्च किए गए अमाउंट की भरपाई समय से कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कर्ज में उलझने की आशंका बन जाती है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के साथ तमाम अन्य खर्च भी जुड़े होते हैं. एक से ज्यादा कार्ड रखने पर आपको फिजूल में वो खर्च भी देने पड़ते हैं.
5/5