आपके पास कितने बैंक अकाउंट हैं? ज्यादा हैं तो रहें अलर्ट- इस वजह से खराब हो सकता है Credit Score
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 02, 2022 03:16 PM IST
अक्सर सैलरीड लोग नई नौकरी पर नए बैंक अकाउंट खुलवाते हैं. नए खाते तो खोले गए, लेकिन कोई पुराने खाता बंद कराना भी जरूरी है. ज्यादा खाते रखने से धोखाधड़ी का खतरा रहता है. ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है. अगर आपके भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं और वह इस्तेमाल के नहीं या फिर उनमें से कोई निष्क्रिय हो गया है तो उन्हें बंद करा दीजिए. नहीं तो नुकसान हो सकता है.
1/5
सैलरी से सेविंग में कन्वर्ट हो जाता है अकाउंट
किसी भी सैलरी अकाउंट में तीन महीने तक सैलरी नहीं आने से वह सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट हो जाता है. सेविंग अकाउंट में तब्दील होने से खाते को लेकर बैंक के नियम बदल जाते हैं. फिर बैंक उसे सेविंग अकाउंट के रूप में ट्रीट करते हैं. बैंक के नियम के मुताबिक, सेविंग अकाउंट में एक न्यूनतम राशि मेनटेन करनी जरूरी है. अगर, आप यह मेनटेन नहीं करते हैं तो आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है और आपके खाते में से जमा रकम से बैंक पैसा काट सकते हैं.
2/5
नहीं मिलेगा बेहतर ब्याज
एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट होने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. अपने हर अकाउंट को मेनटेन करने के लिए उसमें राशि का एक तय अमाउंट रखना ही होता है. यानी एक से ज्यादा अकाउंट होने से आपका बड़ा अमाउंट तो बैंकों में ही फंस जाएगा. उस राशि पर आपको ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 फीसदी ही सालाना रिटर्न मिलता है. वहीं, अगर सेविंग अकाउंट में पैसे रखने के बजाए दूसरी योजनाओं में लगा दें तो आपको सालाना रिटर्न के तौर पर ज्यादा ब्याज मिलेगा.
TRENDING NOW
3/5
क्रेडिट स्कोर होता है खराब
4/5