Smartphone में आप भी रखते हैं ये चीजें!, अभी कर दीजिए डिलीट, Bank Account से पैसा हो सकता है फुर्र
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jul 14, 2022 04:08 PM IST
Bank Account safety: बैंकिंग भले ही आज टेक्नोलॉजी की मदद से बेहद स्मार्ट हो गया है, लेकिन साथ ही साइबर फ्रॉड या अटैक भी बढ़े हैं. ऐसे में आपका बैंक अकाउंट (Bank Account safety) सुरक्षित रहे, यह बेहद जरूरी है. आज स्मार्टफोन (Smartphone) पर ही बैंकिंग की सर्विस उपलब्ध हैं. लेकिन यही स्मार्टफोन आपके बैंक अकाउंट (savings Accoun)t के लिए खतरा बन सकता है और यह संभव होता है जब आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी अपने फोन में रखते हैं. यहां समझने की जरूरत है कि मोबाइल फोन में किस तरह की जानकारी सेव कर नहीं रखनी चाहिए.
1/5
एटीएम कार्ड डिटेल
2/5
ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल
TRENDING NOW
3/5
बैंक अकाउंट नंबर
4/5