Paytm पेमेंट बैंक का एप हुआ लॉन्च, ग्राहकों को यह मिलेगा फायदा
Paytm पेमेंट बैंक ने मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए अलग एप्लीकेशन लॉन्च किया है. इस एप के जरिए ग्राहक बैंलेंस, डेबिट कार्ड रिक्वेस्ट आदि की रिक्वेस्ट दे पाएंगे.
इस एप के जरिए ग्राहकों को 24 घंटे कस्टमर केयर सपोर्ट मिलेगा. (फोटो : Reuters)
इस एप के जरिए ग्राहकों को 24 घंटे कस्टमर केयर सपोर्ट मिलेगा. (फोटो : Reuters)
Paytm पेमेंट बैंक ने मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए अलग एप्लीकेशन लॉन्च किया है. इस एप के जरिए ग्राहक बैंलेंस, डेबिट कार्ड रिक्वेस्ट आदि की रिक्वेस्ट दे पाएंगे. इस एप के जरिए ग्राहकों को 24 घंटे कस्टमर केयर सपोर्ट मिलेगा. ग्राहक गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं.
पेटीम पेमेंट बैंक्स के एमडी व सीईओ सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए यह एप लॉन्च किया गया है. इसे लॉन्च करने का मकसद मौजूदा Paytm एप में मौजूदा पेमेंट बैंकिंग सुविधा को अलग करना है. हालांकि उन्हें पुराने एप पर सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी. दोनों एप एकसाथ चलेंगे.
Paytm ने बैंकिंग सेवाएं 2017 में शुरू की थीं. RBI की मंजूरी मिलने के बाद ही Paytm ने यह सेवा शुरू की थी. न्यूज18 की खबर के मुताबिक Paytm बैंक के 43 मिलियन कस्टमर हैं. इनमें 2 मिलियन डेबिट कार्ड धारक हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले पेटीएम ने ग्राहकों के लिए लोन सुविधा शुरू की थी. इसे Paytm Postpaid सर्विस नाम दिया गया था. इसके तहत ग्राहक 60 हजार रुपए तक खर्च कर सकता था, जिसके भुगतान के लिए उसे वक्त मिलेगा. इस सर्विस में मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, मूवी टिकट्स, पेटीएम ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर शॉपिंग के विकल्प थे. बिल आने पर तय समय में भुगतान करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगेगा.
02:39 PM IST