30 दिनों में ₹1.13 लाख करोड़ का पेमेंट सिर्फ Credit Card से हुआ, जानें मई में PoS मशीन से कितना हुआ ट्रांजैक्शन
Payment through credit cards: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक,मंथली बेसिस पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट में बढ़ोतरी आर्थिक गतिविधियों में तेजी का संकेत है.
मई के दौरान 20 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी हुए.
मई के दौरान 20 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी हुए.
Payment through credit cards: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल देश में लगातार बढ़ रहा है. बीते मई महीने के दौरान क्रेडिट कार्ड से पेमेंट बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.यह एक महीने पहले यानी अप्रैल में 1.05 लाख करोड़ रुपये था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक,मंथली बेसिस पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट में बढ़ोतरी आर्थिक गतिविधियों में तेजी का संकेत है.
ऑनलाइन सामान खरीदने में कितना किया खर्च
खबर के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने बताया कि आलोच्य माह के दौरान 7.68 करोड़ क्रेडिट कार्डधारकों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सामान खरीदने के लिए 71,429 करोड़ रुपये का पेमेंट किया, जबकि पॉइंट ऑफ सेल ( PoS) मशीन के जरिये कार्ड स्वाइप करके 42,266 करोड़ रुपये का पेमेंट (PoS Transactions in may 2022) किया गया. वहीं, क्रेडिट कार्ड (credit cards) के जरिये ऑनलाइन पेमेंट के लेन-देन की संख्या मई में 11.5 करोड़ रही, जो ऑफलाइन या पीओएस मशीने के जरिये 12.2 करोड़ थी.
मई में 20 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी हुए
आंकड़ों के मुताबिक,यह रुख दर्शाता है कि क्रेडिट कार्डधारक ऑफ़लाइन की तुलना में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये औसतन ज्यादा का ट्रांजैक्शन कर रहे हैं. क्रेडिट कार्डहोल्डर्स ने ऑनलाइन शॉपिंग पर अप्रैल के दौरान 65,652 करोड़ रुपये जबकि पीओएस मशीनों के जरिये 39,806 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इसके अलावा मई के दौरान 20 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी हुए अप्रैल में क्रेडिट कार्ड (credit cards) की कुल संख्या 7.51 करोड़ थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
RuPay Credit Card आएगा जल्द
रिजर्व बैंक के मार्च में नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध हटाने के बाद एचडीएफसी बैंक के पास मई में सबसे ज्यादा 1.72 करोड़ क्रेडिट कार्ड थे.हाल ही में शक्तिकांता दास ने RuPay Credit Card को लेकर ऐलान किया है. अब इसे UPI प्लैटफॉर्म से जोड़ा जाएगा. इसके लिए पेमेंट इंफ्रा फंड स्कीम में बदलाव किया जाएगा. इस प्लैटफॉर्म पर 26 करोड़ यूनिट यूजर्स और 5 करोड़ मर्चेंट्स एक साथ काम करते हैं. अकेले मई 2022 में 10.4 लाख करोड़ की 594 करोड़ ट्रांजैक्शन UPI के जरिए हुई हैं.
06:52 PM IST