Passion Fund: रिकरिंग डिपॉजिट पर फायदे ही फायदे, तैयार करें अपने 'सपनों का फंड'; ये हैं फीचर्स
HDFC Bank My Passion Fund एक फ्लेक्सी रिकरिंग डिपॉजिट फंड है, जो आपके लिए ज्यादा तेजी से फंड तैयार कर सकता है. इससे आप अमाउंट, मंथली डिपॉजिट को लेकर अपने हिसाब से निवेश कर सकते हैं.
Passion Fund: गोल सेविंग्स के लिए बढ़िया ऑप्शन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Passion Fund: गोल सेविंग्स के लिए बढ़िया ऑप्शन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Passion Fund: मान लीजिए कि आपका कोई खास फाइनेंशियल गोल है, चाहे वो शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म. और आप इस गोल के लिए निवेश करना शुरू करते हैं, अब अगर आपको इस निवेश पर फ्लेक्सिबल टाइम, डिपॉजिट तय करने का मौका मिले, तो कितना बेहतर हो. HDFC Passion Fund आपके गोल के लिए बढ़िया निवेश हो सकता है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और आप निवेश कर सकते हैं या नहीं.
HDFC Bank Passion Fund
HDFC Bank My Passion Fund एक फ्लेक्सी रिकरिंग डिपॉजिट फंड है, जो आपके लिए ज्यादा तेजी से फंड तैयार कर सकता है. इससे आप अमाउंट, मंथली डिपॉजिट को लेकर अपने हिसाब से निवेश कर सकते हैं. आपको अपना टाइम फ्रेम, अपने फंड का नाम, अपना टारगेट सेट करना होगा और बचत करना शुरू कर सकते हैं. अपना पैशन फंड शुरू करने के लिए आप HDFC Bank के नेटबैंकिंग पर लॉगिन करके Transact में जाएं और वहां आपको Passion Fund का ऑप्शन मिल जाएगा.
क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे? (HDFC Passion Fund)
- जिस गोल के लिए आप बचत कर रहे हैं उसके नाम पर अपने डिपॉजिट का नाम रख सकते हैं.
- पैसा है या नहीं, इस हिसाब से आपको महीने में 3 बार तक पैसा जमा करने की सुविधा मिलेगी.
- हर महीने अधिकतम टॉप अप किस्त राशि का दोगुना हो सकता है. हर महीने न्यूनतम टॉप अप मूल्य रु. 1000 होगा.
- ब्याज दर मौजूदा जमा दरों के अनुसार होगी. न्यूनतम ब्याज अर्जित करने की अवधि एक माह है. एक महीने के लॉक-इन पीरियड के साथ आता है.
- सबकुछ ऑनलाइन हो जाएगा. कोई SI फेलियर चार्ज नहीं लगेगा. अगर अकाउंट में पैसे हैं तो SI तारीख के बाद किस्त ऑनलाइन जमा की जा सकती है.
- 1000 रुपये जितना छोटा (और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में) या 14,99,900 प्रति माह जितना बड़ा निवेश करें.
- न्यूनतम टेन्योर 6 महीने (और उसके बाद 3 महीने के मल्टीपल में) से लेकर अधिकतम 10 साल तक का टेन्योर.
- किसी भी समय एक ही खाते पर टॉप-अप विकल्प उपलब्ध है. ब्याज का भुगतान किस्त/टॉप-अप राशि के भुगतान की तारीख से किया जाएगा
- फंड का पैसा मैच्योरिटी के पहले निकाल सकते हैं, समय से पहले निकासी पर कोई जुर्माना नहीं है.
कितना मिलेगा RD पर ब्याज?
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:11 AM IST