मर्जर के बाद इस सरकारी बैंक का Toll Free नंबर जारी, ग्राहकों की समस्या जल्द होगी दूर
New Baroda UP Bank toll free number issued: 1 अप्रैल को तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक- बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, पुर्वांचल बैंक और काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक का मर्जर हुआ है.
बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) का नया मुख्यालय गोरखपुर है. (रॉयटर्स)
बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) का नया मुख्यालय गोरखपुर है. (रॉयटर्स)
New Baroda UP Bank toll free number issued: बीते 1 अप्रैल से मर्जर के बाद बने सार्वजनिक क्षेत्र के नए बैंक- बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) ने अपने कस्टमर्स की सुविधा का खास ख्याल रखते हुए अपना टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) के तौर पर बड़ौदा यूपी बैंक के टोल फ्री नंबर पर कस्टमर्स अपनी शिकायतों का निपटारा, बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां और सर्विस का फायदा ले सकेंगे.
यह है टोल फ्री नंबर
बैंक ने कस्टमर्स के लिए अलग से और स्टाफ के लिए अलग से टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. बड़ौदा यूपी बैंक के कस्टमर्स के लिए टोल फ्री नंबर है- 1800-180-0225. इसी तरह, स्टाफ के लिए टोल फ्री नंबर है- 1800-180-0228. बैंक के मुताबिक, यह नंबर बैंक की सभी ब्रांच के नोटिस बोर्ड, ब्रांच के कैम्पस और दूसरे जरूरी जगहों पर डिस्प्ले करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. बता दें, यह टोल फ्री नंबर बैंक का कामकाज की अवधि के दौरान ओपन रहेंगे.
(जी बिजनेस)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन बैंकों के मर्जर के बाद बना नया बैंक
देश में 1 अप्रैल को तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank)- बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (प्रायोजक - बैंक ऑफ बड़ौदा), पुर्वांचल बैंक (प्रायोजक- एसबीआई) और काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक (प्रायोजक- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) का मर्जर यानी विलय हुआ है. मर्जर के बाद नए बैंक का नाम अब बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) हो गया है. बैंक का मुख्यालय गोरखपुर है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस बैंक के दायरे में उत्तर प्रदेश के 31 जिले आ गए हैं. मर्जर के बाद इस बैंक की कुल 1983 शाखाएं हो गई हैं. बैंक के मुताबिक, नए बैंक का कारोबार करीब 65000 करोड़ रुपये का हो जाएगा और बैंक कस्टमर की कुल संख्या करीब तीन करोड़ हो जाएगी. बैंक का दावा है कि इस मर्जर के बाद यह बैंक देश में सबसे अधिक शाखाओं वाला ग्रामीण बैंक बन गया है.
12:19 PM IST