क्या फ्री Credit Card सच में फ्री होता है? क्या आपको लेना चाहिए? जान लीजिए इसकी सच्चाई
अगर आप किसी कंपनी का क्रेडिट कार्ड यूज़ कर रहे हैं तो आपको इसके लिए यह सालाना चार्ज देना होता है. वहीं, बैंक अपने कुछ-कुछ क्रेडिट कार्ड पर यह एनुअल फीस नहीं लगाते और इसे लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की तरह ऑफर करते हैं.
Representative Image (Source: Pexels)
Representative Image (Source: Pexels)
क्या आपके पास भी कभी किसी बैंक से फ्री क्रेडिट कार्ड के ऑफर की कॉल आई है? क्या आपको पता है कि बैंक फ्री क्रेडिट कार्ड क्यों ऑफर करते हैं? और क्या सच में ये क्रेडिट कार्ड फ्री होते हैं या कोई हिडेन चार्ज या "टर्म्स एंड कंडीशंस अप्लाइड" के साथ आते हैं? ये लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या होता है? आइए इन सारे सवालों के जवाब समझते हैं और स्मार्ट कस्टमर बनते हैं. दरअसल, बैंक क्रेडिट कार्ड पर एक एनुअल फीस लगाते हैं. अगर आप किसी कंपनी का क्रेडिट कार्ड यूज़ कर रहे हैं तो आपको इसके लिए यह सालाना चार्ज देना होता है. एक तरह से यह एनुअल मेंटेनेंस चार्ज होता है. वहीं, बैंक अपने कुछ-कुछ क्रेडिट कार्ड पर यह एनुअल फीस नहीं लगाते और इसे लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की तरह ऑफर करते हैं. अगर आप यह क्रेडिट कार्ड लेते हैं, तो आपको यह फीस नहीं भरनी होगी. बहुत से बैंक और कंपनियां हैं जो जीरो एनुअल फीस वाले क्रेडिट कार्ड ऑफर करती हैं, लेकिन पहले समझ लीजिए कि क्या ये सच में फ्री होते हैं.
क्रेडिट कार्ड के बारे में एक तो सबसे बेसिक बात समझनी चाहिए वो ये कि क्रेडिट कार्ड आपके लिए एडवांटेज है, या डिस्वांटेज ये दोनों ही चीजें इस बात पर डिपेंड करती हैं कि क्रेडिट कार्ड के फीचर्स क्या हैं, और आप इसे कैसे यूज़ करते हैं. दूसरा जीरो एनुअल फीस वाला क्रेडिट कार्ड सच में मुफ्त पड़ेगा या नहीं, ये समझने के लिए आपको इसके फीचर्स को समझना होगा.
कहीं आपके क्रेडिट कार्ड पर भी तो टर्म्स एंड कंडीशंस अप्लाई नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हां कुछ क्रेडिट कार्ड सच में बिना एनुअल फीस के आते हैं, और आप इसपर अलग-अलग रिवॉर्ड और बेनेफिट्स पा सकते हैं, रेगुलर क्रेडिट कार्ड के मुकाबले हो सकता है कि आपको उतने बड़े रिवॉर्ड पॉइंट्स न मिलें, लेकिन फिर भी बिना एनुअल फीस चुकाए आप इनका फ्री में फायदा उठा सकते हैं, तो इसतरह से ये आपके फायदे की चीज हो सकती है, लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड के साथ ये शर्त जुड़ी हो सकती है कि एनुअल फीस न भरे जाने के लिए आपको एक निश्चित अमाउंट तक पैसा खर्च करना पड़ेगा. आपको इसके लिए क्रेडिट कार्ड का फाइनप्रिंट पढ़ना होगा कि आपके कार्ड पर ऐसी कोई शर्त तो नहीं. दूसरा, अगर आप एनुअल फीस माफ कराने के चक्कर में उस निश्चित अमाउंट तक पैसे खर्च करने को तैयार हैं तो भी यह फायदे का सौदा नहीं है.
इसके अलावा, ऐसा भी होता है कि कुछ बैंक बस पहले साल या शुरुआती कुछ सालों के यूज के लिए जीरो एनुअल फीस रखते हैं, लेकिन इसके बाद यह छूट खत्म हो जाती है, उसके बाद आपके पास दो ही विकल्प बचेंगे- या तो एनुअल फीस भरें या अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराएं.
अपनी मर्जी से कार्ड बंद कर सकती है कंपनी
ऐसे कार्ड्स के साथ एक सिचुएशन यह भी होती है कि अगर कंपनी को अपने इस प्रॉडक्ट से फायदा नहीं हो रहा है तो वो इसे बंद भी कर सकती है. क्रेडिट कार्ड जैसे फाइनेंशियल प्रॉडक्ट पर नियम पूरी तरह से कंपनी के अधीन होते हैं, ऐसे में वो अपने हिसाब से इसमें बदलाव कर सकती है.
तो कुल मिलाकर, लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड फ्री हो सकते हैं, लेकिन एक लिमिट तक ही. वो भी अगर आप कोई हिडेन चार्ज या टर्म्स एंड कंडीशन के अंदर ऑपरेट नहीं कर रहे हैं तो. ऐसे में फ्री क्रेडिट कार्ड आपके लिए हमेशा फायदेमंद हो, ऐसा जरूरी नहीं.
06:28 PM IST