कोटक महिंद्रा बैंक ने बचत खाते पर घटाया ब्याज, 25 मई से लागू हुईं नई दरें
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने बचत खाते (Savings account) पर मिलाने वाले ब्याज में कटौती की है. बैंक अब 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.50 फीसदी ब्याज देगा. 1 लाख से ज्यादा रुपए जमा होने पर 4 फीसदी सालाना ब्याज (Annual interest) मिलेगा. Non Resident (NRE/NRO) को 3.50 फीसदी ब्याज ही मिलेगा. नई दरें 25 मई से लागू हो गई हैं.
कोटक महिंद्रा ने बचत खातों के ब्याज में कमी की (फाइल फोटो)
कोटक महिंद्रा ने बचत खातों के ब्याज में कमी की (फाइल फोटो)
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने बचत खाते (Savings account) पर मिलाने वाले ब्याज में कटौती की है. बैंक अब 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.50 फीसदी ब्याज देगा. 1 लाख से ज्यादा रुपए जमा होने पर 4 फीसदी सालाना ब्याज (Annual interest) मिलेगा. Non Resident (NRE/NRO) को 3.50 फीसदी ब्याज ही मिलेगा. नई दरें 25 मई से लागू हो गई हैं.
पहले मिलता था इनता ब्याज
कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाते में इससे पहले 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.75 फीसदी और एक लाख से ज्यादा के जमा पर 4.50 फीसदी ब्याज दे रहा था. इस बैंक में ब्याज रोज के बैलेंस के हिसाब से दिया जाता है.
हाल ही में एसबीआई ने एफडी की दरों में की थी कटौती
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) पर मिलने वाले ब्याज दर (Rate of interest) में कटौती की है. बैंक ने तीन साल तक के लिए एफडी के लिए ब्याज दरों में 0.20% की कटौती करने का ऐलान किया है, जबकि 3 से 10 साल के लिए कराई जाने वाली एफडी की ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. फिक्स्ड डिपॉजिट की नई दरें आज 12.05.2020 से लागू हो जाएंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
एचडीएफी वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाया स्कीम
निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने Senior citizen ग्राहकों के लिए आकर्षक डिपॉजिट प्लान शुरू किया है. बैंक के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों की लंबे समय की जमा रकम पर 0.25 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा. बैंक ने एक बयान में कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से अधिक और 10 साल से कम की जमा पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से 0.75 प्रतिशत अधिक ब्याज देगा. खबरों के मुताबिक 5 लाख रुपये तक के जमा पर वरिष्ठ नागरिकों और अन्य की तुलना 0.50 प्रतिशत ऊंचा ब्याज मिलेगा. बता दें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी वरिष्ठ नागिरकों के लिये ऐसी पेशकश की थी.
08:20 PM IST