फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को खास तोहफा! यह बैंक सस्ते में ऑफर कर रहा होम लोन और कार लोन, जानिए कब तक मिलेगा इसका लाभ
त्योहारी सीजन में बैंक ने आकर्षक दरों पर होम लोन, गोल्ड लोन, कार लोन मुहैया कराएगा. कार लोन और गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज घटा दिया है. होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस जीरो कर दिया है.
महंगाई पर लगाम कसने के लिए केंद्रीय बैंक ब्याज दरें लगातार बढ़ा रही हैं. इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है. लोन EMI के लिए पहले से ज्यादा रकम अदा करना पड़ा रहा है. ऊपर से बढ़ती महंगाई से मुश्किलें और बढ़ गईं हैं. लेकिन ग्राहकों के लिए कर्नाटक बैंक ने लोन पर खास कैपेंन 'KBL उत्सव' लॉन्च किया है.
त्योहारी सीजन में तोहफा
त्योहारी सीजन में बैंक ने आकर्षक दरों पर होम लोन, गोल्ड लोन, कार लोन मुहैया कराएगा. कार लोन और गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज घटा दिया है. होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस जीरो कर दिया है. स्पेशल कैंपेन बैंक के सभी 880 शाखाओं पर उपलब्ध है. KBL उत्सव कैंपेन 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसकी जानकारी बैंक ने सोशल मीडिया और प्रेस रिलीज जारी कर दी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mangaluru headquartered leading private sector lender Karnataka Bank has launched a Special campaign “KBL UTSAV 2022-23” for Home loans, Car loans and Gold loans from 01.10.2022 to 31.12.2022 to cater to the festive demands.#karnatakabank #kblutsav #festivecampaign #banking pic.twitter.com/nRGhQitSCy
— Karnataka Bank (@KarnatakaBank) October 1, 2022
ग्राहकों का सपना पूरा करना लक्ष्य
कर्नाटक बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO एम एस महाबलेश्वर ने कहा कि कैंपेन का लक्ष्य ग्राहकों के घर, कार लेने के सपने को पूरा करना है. इस कैंपेन के जरिए रियल टाइम कस्टमर ऑथेंटिकेशन, आसान डिजिटल प्रक्रिया और जल्द आवंटन करना है. बता दें कि कर्नाटक बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में भी बढ़ोतरी की है. 2 करोड़ रुपए से कम की राशि पर सालाना 6.40 फीसदी ब्याज दर है, जबकि 2 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए तक की रकम में 6.50 फीसदी है.
लगातार चौथी बार रेपो रेट में इजाफा
RBI ने मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की. दरों में यह लगातार चौथी बार बढ़ोतरी की गई है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अब होम लोन, ऑटो लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे. लोन की मौजूदा EMI में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. RBI के मुताबिक FY23 में महंगाई दर 6.7% रहने का अनुमान है.
02:58 PM IST