लोन लेने वालों को राहत देने की कोशिश जारी, सबका प्रयास सराहनीय: आरके छिब्बर
जम्मू एंड कश्मीर बैंक के अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आरके छिब्बर ने कहा कि लोन लेने वालों को राहत देने की कोशिश जारी है. बैंक जिन हालात में काम कर रहा है, उसमें सभी का प्रयास सराहनीय है.
एसबीसी ने जम्मू-कश्मीर की संपूर्ण स्थिति की समीक्षा करने के बाद लोन लेने वाले को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया. बैठक में कर्ज का भुगतान करने के लिए तीन महीने का समय (90 दिन) देने का निर्णय लिया गया है.
एसबीसी ने जम्मू-कश्मीर की संपूर्ण स्थिति की समीक्षा करने के बाद लोन लेने वाले को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया. बैठक में कर्ज का भुगतान करने के लिए तीन महीने का समय (90 दिन) देने का निर्णय लिया गया है.
जम्मू एंड कश्मीर बैंक के अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आरके छिब्बर ने कहा कि लोन लेने वालों को राहत देने की कोशिश जारी है. बैंक जिन हालात में काम कर रहा है, उसमें सभी का प्रयास सराहनीय है. छिब्बर ने ये बातें जम्मू एंड कश्मीर बैंक की ओर से आयोजित स्पेशल SLBC मीटिंग के दौरान कहीं.
मीटिंग की शुरुआत में अपने भाषण में छिब्बर ने नियामकीय चिंताओं को दूर करने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में बताया.
एसबीसी ने जम्मू-कश्मीर की संपूर्ण स्थिति की समीक्षा करने के बाद लोन लेने वाले को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया. बैठक में कर्ज का भुगतान करने के लिए तीन महीने का समय (90 दिन) देने का निर्णय लिया गया है. एसएलबीसी ने इस छूट को जम्मू-कश्मीर में परिचालित सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारिता बैंकों में लागू किए जाने की मांग की. हालांकि, एसएलबीसी के सुझावों को अंतिम मंजूरी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
बैठक की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने की. बैठक में वित्त कमिश्नर डॉ. अरुण कुमार मेहता, आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव धीरज गुप्ता, जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल (नियोजन एवं विकास), जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (वाणिज्य एवं उद्योग) एनके चौधरी, जम्मू कश्मीर के डिप्टी सेक्रेटरी एके डोगरा, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक थॉमस मैथ्यू, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक बिनोद कुमार मिश्रा ने हिस्सा लिया.
बैठक में श्रीनगर डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी तथा सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं आरबीआई, नाबार्ड, राज्य में परिचालित बैंक एसबीआई, पीएनबी, इलाहाबाद बैंक, एडीएफसी, एक्सिस, ईडीबी, सहकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
09:10 PM IST